स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना का मेडिकल ऑफीसर्स बेसिक कोर्स पूरा

लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर में भव्य रस्मी परेड

मेजर जनरल कृष्‍ण कपूर ने किया रस्मी परेड का निरीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 July 2019 02:14:27 PM

grand ritual parade at the training college of lucknow cantonment

लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों के लिए आयोजित मेडिकल ऑफीसर्स बेसिक कोर्स-226 पूरा होने पर लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज में एक भव्य रस्मी परेड हुई। सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सशस्त्र चिकित्सा सेवाओं के कुल 120 नए मेडिकल एवं दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया। इनमें 37 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी, 4 नेवल सैन्य चिकित्साधिकारी, 18 वायुसेना के चिकित्साधिकारी, 17 सैन्य दंत चिकित्साधिकारी और 2 आसाम राइफल्स के सैन्य चिकित्साधिकारी शामिल थे।
सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं ऑफीसर्स प्रशिक्षण कॉलेज के सेनानायक एवं मुख्य अनुदेशक मेजर जनरल कृष्‍ण कपूर ने रस्मी परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने सैन्य अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने चिकित्सकीय कौशलता के श्रेष्ठ मानदंडों को निभाते हुए सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाए रखें। उन्होंने मेडिकल ऑफीसर्स बेसिक कोर्स में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि सात सप्ताह तक चले इस पाठ्यक्रम में उन्हें अपनी उच्च व्यावसायिक कार्यदक्षता को निखारने का अवसर मिला है। इस दौरान कैप्टन आदित्य पिशार्दी को पाठ्यक्रम का बेस्ट ओवर ऑल अधिकारी घोषित किया गया और 'कमांडेंट्स रॉलिंग ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया, जबकि कैप्टन आशीष कुरियन शाजी को बेस्ट ऑफीसर इन फील्ड इवेंट्स के लिए 'मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोकचक्र स्मृति ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पाठ्यक्रम में शामिल युवा चिकित्सा सैन्याधिकारियों के परिजन भी उपस्थित थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]