स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत-सऊदी में दीर्घकालिक ऊर्जा भागीदारी'

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री की सऊदी अरब के मंत्री के साथ बैठक

भारत में तेल व गैस क्षेत्र में सऊदी अरब के निवेश की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 July 2019 03:00:56 PM

union petroleum minister meeting with the saudi arabian minister

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में सऊदी अरब के ऊर्जा, उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री खालिद अल-फलीह से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बैठक में भारत और सऊदी अरब के बीच हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में सहयोग को और ज्यादा मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया, जिससे दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी को सशक्त आधार मिले। इस अवसर पर खालिद अल-फलीह ने द्विपक्षीय हाइड्रोकार्बन सहयोग में बढ़ते हुए सहयोग का लाभ उठाने पर जोर दिया। धर्मेंद्र प्रधान ने वैश्विक तेल और गैस बाज़ार के ताजा घटनाक्रम पर विमर्श करते हुए भारत की ओर से एशियन प्रीमियम में हाल में हुई बढ़ोतरी, हॉर्मुज की खाड़ी में तनाव के कारण तेल और एलएनजी टैंकर के आवागमन में प्रभाव, ओपेक प्लस सदस्यों के उत्पादन में कटौती करने के निर्णय से तेल के मूल्यों में उतार-चढ़ाव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसके कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी उनका ध्यान दिलाया।
धर्मेंद्र प्रधान ने उपभोक्ता और तेल उत्पादक देशों के व्यापक हित में जिम्मेदारी और तर्कसंगत रूपसे तेल के दाम तय करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने भारत और सऊदी अरब के बीच दीर्घकालीन ऊर्जा भागीदारी पर ध्यान दिलाते हुए सऊदी अरब की सरकारी तेल कपंनी आर्मको को भारत के सामरिक पेट्रोलियम आरक्षित कार्यक्रम में भागीदारी करने का प्रस्ताव फिर से दिया। दोनो मंत्रियो ने बैठक में भारत में वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी सहित तेल और गैस क्षेत्र में सऊदी अरब के निवेश की प्रगति की समीक्षा भी की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]