स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्रोत्साहन

मेगा इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया की जागरुकता के लिए सांसद आमंत्रित

सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तुतियां दें-हरसिमरत कौर बादल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 July 2019 12:28:50 PM

harsimrat badal meets the members of parliament

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि वर्ल्ड फूड इंडिया न सिर्फ केंद्र के लिए अवसर है, बल्कि राज्यों में खाद्य प्रसंस्करण को प्रोत्साहन देने के लिए एक विशाल मंच भी है। उन्होंने कहा कि 2017 में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया के दौरान कई राज्यों ने बढ़िया कारोबार किया था और कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, इस विचार को प्रोत्साहन देने के लिए मंत्रालय राज्यों में रोड शो का आयोजन करेगा। उन्होंने मेगा इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया-2019 के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए सांसदों को आमंत्रित किया। हरसिमरत कौर बादल ने सांसदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के कच्चामाल केंद्रों और संभावित उद्योगों के बारे में जानकारी दें।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि दुनियाभर से जो लोग भारत से संसाधन प्राप्त करना चाहते हैं और जिनकी यहां निवेश करने की इच्छा है, वे लोग वर्ल्ड फूड इंडिया-2019 के दौरान निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तुतियां दें, ताकि विदेशी निवेशकों और घरेलू संभावनाओं के बीच तालमेल हो सके। इस अवसर पर मंत्रालय ने अपनी योजनाओं का खाका भी पेश किया। अपर सचिव डॉ राकेश सरवाल ने सांसदों के समक्ष प्रस्तुतिकरण के जरिये मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं तथा उनकी मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। हरसिमरत कौर बादल ने सांसदों से आग्रह किया कि वे और प्रस्ताव पेश करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंत्रालय उनके प्रस्तावों पर शीघ्र विचार करके कार्रवाई करेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]