स्वतंत्र आवाज़
word map

पंद्रह वरिष्ठ आयकर अधिकारी जबरन रिटायर

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत सरकार ने की कठोरतम कार्रवाई

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कसा शिकंजा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 June 2019 11:41:05 PM

logo

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति ने मौलिक अधिकारों के नियम 56 की धारा (1) के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए जनहित में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) (सीएंडसीई) के 15 वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से 50 वर्ष की आयु में ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। ये सभी प्रधान आयुक्‍त, आयुक्‍त, अपर आयुक्‍त, उपायुक्‍त और सहायक आयुक्‍त आदि पद के अधिकारी हैं। इन सभी 15 अधिकारियों को तीन महीने की अवधि के लिए वेतन और भत्तों के समान राशि का भुगतान किया जाएगा। इस राशि की गणना उसी दर पर की जाएगी जो उनमें से प्रत्‍येक को सेवानिवृत्ति से ऐन पहले प्राप्‍त हो रही होती। जानकारी में आया है कि नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉरलेंस के संकल्प में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं के अधिकारी फंसे हैं, जिनपरअनिवार्य सेवानिवृत्ति और गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।
केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्‍व विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने इनमें से प्रत्‍येक के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति के पृथक-पृथक आदेश जारी कर दिए हैं। ये अधिकारी हैं-अनूप कुमार श्रीवास्तव आईआरएस (सीएंडसीई 1984 बैच) वर्तमान में महानिदेशक (ऑडिट) नई दिल्ली की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई में प्रधान अपर महानिदेशक के पद पर तैनात थे। अतुल दीक्षित आयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई 1988 बैच) वर्तमान में निलंबित थे। संसार चंद आयुक्‍त आईआरएस (सीएंडसीई 1986 बैच) वर्तमान में आयुक्‍त (एआर) सीईएसटीएटी कोलकाता में तैनात थे। गद्दाला श्रीहर्ष आयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई 1990 बैच) वर्तमान में आयुक्‍त डीजीपीएम चेन्नई में तैनात थे। विनय बृज सिंहआयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई 1995 बैच) वर्तमान में निलंबित थे।
अशोक रतिलाल महिदा अपर आयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई 1990 बैच) वर्तमान में महानिदेशक (सिस्टम) कोलकाता में तैनात थे। वीरेंद्र कुमार अग्रवाल अपर आयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई 1990 बैच) नागपुर जीएसटी जोन में तैनात थे। अमरेश जैन उपायुक्त (आईआरएस सीएंडसीई 1992 बैच) दिल्ली जीएसटी जोन में तैनात थे। नलिन कुमार संयुक्त आयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई 2005 बैच) वर्तमान में निलंबित थे। सुरेंद्र सिंह पबाना सहायक आयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई, 2014 बैच) वर्तमान में निलंबित थे। सुरेंद्र सिंह बिष्ट आईआरएस (सीएंडसीई 2014 बैच) वर्तमान में भुवनेश्वर जीएसटी जोन में सहायक आयुक्त के रूपमें तैनात थे। विनोद कुमार सांगा सहायक आयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई 2014 बैच) वर्तमान में मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III में तैनात थे। राजू सेकरअपर आयुक्त आईआरएस (सीएंडसीई, 1992 बैच) वर्तमान में विझाग जीएसटी क्षेत्र में तैनात थे। अशोक कुमार असवाल उपायुक्त आईआरएस (सीएंडसीई 2003 बैच) वर्तमान में लॉजिस्टिक्‍स निदेशालय नई दिल्ली में तैनात थे। मोहम्मद अल्ताफ आईआरएस (सीएंडसीई 2009 बैच) वर्तमान में सहायक आयुक्त (एआर) इलाहाबाद के रूपमें तैनात थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]