स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रिटिश शाही नौसेना शिष्टमंडल भारत आया

शिष्टमंडल कोच्चि में नौसेना इकाईयों को भी देखने गया

समुद्र में सुरक्षित परिचालन और सहयोग पर बातचीत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 June 2019 11:46:08 AM

british royal navy delegation came to india

नई दिल्ली। ब्रिटिश शाही नौसेना सुरक्षा केंद्र के सुरक्षा निदेशक कॉमोडोर स्टुवर्ड एंडर्सन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय शिष्टमंडल दो दिन की भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना कमान की सरकारी यात्रा पर है। शिष्टमंडल ने 13 जून को कोच्चि नौसैनिक बेस में दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल आरजे नादकर्णी से मुलाकात की और पारस्परिक हित के विषयों पर चर्चा की।
ब्रिटिश शाही नौसेना के शिष्टमंडल ने दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (प्रशिक्षण) रियर एडमिरल पीके बहल और भारतीय नौसैनिक सुरक्षा दल के साथ समुद्र में सुरक्षित परिचालन तथा दोनों देशों की नौसेना के बीच परस्पर सहयोग के क्षेत्रों पर बातचीत की। शिष्टमंडल ने परिचालन समुद्री प्रशिक्षण तथा सुरक्षा से संबंधित विषयों पर फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन से बातचीत की। शाही नौसेना का सुरक्षा शिष्टमंडल कोच्चि स्थित विभिन्न इकाईयों को भी देखने गया। इन इकाईयों में आईएनएस गरुड़ पर जल बचाव प्रशिक्षण सुविधा तथा नेवीगेशन और डायरेक्शन स्कूल स्थित शिप हैंडलिंग सिमूलेटर शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]