स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रेस की आजादी सर्वोच्‍च है-प्रकाश जावड़ेकर

दूरदर्शन समाचार के लिए 17 डीएसएनजी वैन रवाना कीं

सोशल मीडिया पर प्रसार भारती के विस्‍तार की सराहना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 4 June 2019 05:59:04 PM

prakash javadekar flagging off the new dsng vans assigned to dd news

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज लोक प्रसारण में एक नया अध्‍याय जोड़ते हुए दूरदर्शन समाचार के लिए 17 नई डिजिटल सर्विस न्‍यूज़ गैदरिंग वैनों को नई दिल्ली से रवाना किया। ये वैन विभिन्‍न कैमरों की मदद से वीडियो स्‍ट्रीम का इस्‍तेमाल करते हुए सीधा प्रसारण कर सकती हैं। सभी में हाई डेफीनेशन प्रसारण करने की सुविधा है, जिसके जरिए देशभर के दर्शक उच्‍च गुणवत्ता वाली तस्‍वीरें देख सकते हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस अवसर पर प्रसार भारती की स्‍वायत्ता के महत्‍व पर जोर देते हुए कहा कि प्रेस की आजादी सर्वोच्‍च है। उन्‍होंने हाई डेफिनेशन वाली इन डीएसएनजी वैनों की तैनाती के जरिए दर्शकों के अनुभव बेहतर होने की चर्चा की। उन्‍होंने सोशल मीडिया मंचों जैसे यू-टयूब, ट्वीटर और फेसबुक पर प्रसार भारती के विस्‍तार की सराहना की। सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने देश से जुड़ी खबरों की विस्‍तार से कवरेज सुनिश्चित करने के महत्‍व की चर्चा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]