स्वतंत्र आवाज़
word map

बहुजन समाज शिक्षा पर ध्यान दे-लक्ष्य

बुलंदशहर के बगराई गांव में लक्ष्य की भीम चर्चा

'बाबासाहेब के सामाजिक आदर्शों को अपनाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 17 May 2019 01:34:14 PM

bagrai village of bulandshahr mel akshy kee bheem charcha

बुलंदशहर। भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य की खुर्जा टीम ने बगराई गांव में लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह के नेतृत्व में बहुजन जनजागरण अभियान के तहत भीम चर्चा का आयोजन किया। भीम चर्चा में सभी वक्ताओं का अभिमत था कि बहुजन समाज में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन से ही सभी को समानता मिल सकती है। लक्ष्य कमांडरों ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि समाज के लोग आज भी रूढ़ीवादी कुरीतियों के शिकार हैं और समाज का अभिजात्य वर्ग समाज के ग़रीब लोगों का जीवनस्तर सुधारने के लिए कोई ठोस कार्य नहीं कर रहा है। वक्ताओं ने बहुजन समाज का आह्वान किया कि वह बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर के आदर्श और शिक्षाएं अपने जीवन में उतारे और बालिकाओं को अनिवार्य रूपसे शिक्षा प्रदान कराए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बहुजन समाज की बालिकाएं, महिलाएं, नागरिक और बच्चे उपस्थित थे।
लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने सामाजिक चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए समाज में सामाजिक चर्चाएं निरंतर चलती रहनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक परिवर्तन का दौर है और इसमें बहुजन समाज को शिक्षा से ही समानता मिल सकती है और तब देश विकासशील से विकसित देश हो जाएगा एवं देश के सभी नागरिकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाएगी। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि कुछ दूषित मानसिकता वाले नहीं चाहते कि देश में सभी नागरिकों को समानता मिले और उनकी भी आर्थिक स्थिति मजबूत हो, इसलिए वे सामाजिक ऊंच-नीच को बनाए रखना चाहते हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण जाति व्यवस्था है। उन्होंने बाबासाहेब के सामाजिक उत्थान कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लक्ष्य की महिला कमांडरों के सामाजिक जागरुकता पर भी प्रकाश डाला। भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा सिंह, जगपाली ने गीत के माध्यम से बाबासाहेब के योगदान को याद किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]