भारत बायो-बिटुमेन का उत्पादन करने वाला विश्व का पहला देश
'बायो-बिटुमेन विकसित भारत 2047 विजन में क्रांतिकारी कदम'स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 7 January 2026 05:23:49 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कृषि अपशिष्ट को एक मूल्यवान राष्ट्रीय संसाधन कहा और उसको परिवर्तित करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि बायो-बिटुमेन विकसित भारत 2047 विजन में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहाकि कृषि अपशिष्ट का उपयोग करके बायो-बिटुमेन फसल जलाने से होने वाले प्रदूषण को कम करता है और चक्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है। उन्होंने 15 प्रतिशत मिश्रण केसाथ भारत लगभग 4,500 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचा सकता है और आयातित कच्चे तेल पर अपनी निर्भरता को काफी हदतक कम कर सकता है। ‘कृषि अवशेषों से सड़क तक: पायरोलिसिस से बायो-बिटुमेन’ विषय केसाथ सीएसआईआर के प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समारोह में नितिन गडकरी ने कहाकि यह देश के सड़क अवसंरचना में ऐतिहासिक उपलब्धि का दिन है, क्योंकि भारत व्यावसायिक रूपसे बायो-बिटुमेन का उत्पादन करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।
नितिन गडकरी ने सीएसआईआर और इसके समर्पित वैज्ञानिकों को बधाई दी और इस अभूतपूर्व सफलता को प्राप्त करने में निरंतर सहयोग केलिए केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया। नितिन गडकरी ने कहाकि यह नवाचार किसानों को सशक्त बनाएगा, ग्रामीण आजीविका उत्पन्न करेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहाकि बायो-बिटुमेन असल में सतत विकास, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण के अनुकूल विकास केलिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो स्वच्छ और हरित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।