उपराष्ट्रपति ने सेवा अनुशासन देशभक्ति के उच्चतम आदर्शों को सराहा
डीजीएनसीसी कैंप दिल्ली में एनसीसी का गणतंत्र दिवस शिविर-2026स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 5 January 2026 05:27:04 PM
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज डीजीएनसीसी कैंप नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस शिविर-2026 के उद्घाटन समारोह में राष्ट्र निर्माण और युवा विकास में एनसीसी के अनुकरणीय योगदान की प्रशंसा की है। उपराष्ट्रपति ने कहाकि अपने 78वें वर्ष में एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन बन गया है, यह अनुशासित, जिम्मेदार और देशभक्त नागरिकों के निर्माण के अपने मूल उद्देश्य पर दृढ़तापूर्वक कायम है। उन्होंने गणतंत्र दिवस शिविर को भारत के युवाओं में विश्वास और एक सशक्त व एकजुट राष्ट्र के निर्माण के सामूहिक संकल्प का सशक्त प्रतीक बताया। एनसीसी के आदर्श वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहाकि यह संगठन आत्मविश्वास से भरे और मूल्यों से प्रेरित युवाओं को आकार देना जारी रखे हुए है, जो विकसित भारत@2047 की रीढ़ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहाकि विकसित भारत की यात्रा कुशल, अनुशासित और सेवाउन्मुख युवाओं द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर टिकी है, जिसमें एनसीसी उल्लेखनीय भूमिका निभाता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एनसीसी कैडेटों के अनुकरणीय योगदान का स्मरण करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहाकि लगभग 72000 कैडेटों ने नागरिक सुरक्षा कर्तव्यों केलिए स्वेच्छा से सेवा दी, जिसने आवश्यकता के समय राष्ट्र की सेवा केप्रति उनकी प्रतिबद्धता, साहस और तत्परता प्रदर्शित की। गणतंत्र दिवस के महत्व पर उन्होंने कहाकि एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर संविधान के न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों को दर्शाता है, जहां विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कैडेट एकसाथ रहकर प्रशिक्षण लेते हैं और राष्ट्रीय एकता की भावना को साकार करते हैं। उन्होंने साहसिक गतिविधियों, अंतर्राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रमों, पर्यावरणीय पहलों तथा आपदा राहत प्रयासों में उत्कृष्ट प्रदर्शन केलिए एनसीसी कैडेटों की प्रशंसा की, जिसमें केरल में वायनाड बाढ़ के दौरान उनकी सराहनीय सेवा भी शामिल है।
एनसीसी प्रशिक्षण के आधुनिकीकरण का स्वागत करते हुए, जिसमें साइबर एवं ड्रोन प्रशिक्षण की शुरुआत और रिमोट पायलट प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना शामिल है उपराष्ट्रपति ने कहाकि ऐसी पहल युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकीय और सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने केलिए तैयार करेंगी। उन्होंने युवा प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्र के चरित्र को मजबूत करने में एनसीसी अधिकारियों, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के समर्पण की भी सराहना की। उपराष्ट्रपति ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2026 में भाग लेनेवाले कैडेटों को शुभकामनाएं दीं और उनसे सेवा, अनुशासन व देशभक्ति के उच्चतम आदर्शों को बनाए रखने का आग्रह किया। इससे पहले शिविर में पहुंचने पर उपराष्ट्रपति ने एनसीसी कैडेटों के प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉल ऑफ फेम का दौरा किया और उन्हें एनसीसी की विरासत, उपलब्धियों और विकास के बारेमें जानकारी दी गई।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने युवा आपदा मित्र योजना और ड्रोन प्रशिक्षण जैसी पहलों को उजागर करने वाले प्रदर्शनी स्टालों का भी दौरा किया तथा आपदा तैयारियों और उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने में संगठन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कैडेट्स का प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और उनसे बातचीत की तथा उनके अनुशासन, उत्साह और राष्ट्रीय गौरव की भावना की प्रशंसा की। इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स, वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशिक्षक और देश के विभिन्न भागों से शिविर में भाग ले रहे कैडेट उपस्थित थे।