स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी में संगठित अपराध पूरी तरह समाप्त-डीजीपी

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा से मिले प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी

महानिदेशक का आईपीएस प्रशिक्षुओं को अनुभव एवं नेतृत्व का सबक!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 September 2025 03:10:17 PM

trainee ips officers met dg police rajiv krishna

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिरीक्षक एवं महानिदेशक राजीव कृष्णा ने 47वें आईपीएस इंडक्शन प्रशिक्षण कोर्स के 17 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को अपने अनुभव और नेतृत्व का सबक सिखाया! सरदार बल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के अध्ययन-सह-सांस्कृतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप पुलिस मुख्यालय पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने साइबर क्राइम स्थापना, सोशल मीडिया सेंटर, पुलिस मुख्यालय की इकाईयों और विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारियां प्राप्त कीं। डीजीपी को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने अपना परिचय दिया। इनमें से गुजरात कैडर के 6, कर्नाटक के 3, मणिपुर के 3, केरल के 2, असम, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना के 1-1 अधिकारी हैं। राजीव कृष्णा ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से कहाकि उत्तर प्रदेश पुलिस सिंगल कमांड के अंतर्गत कार्य करनेवाली देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है। उन्होंने उन्हें बतायाकि हालही में उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक आरक्षियों की भर्ती की गई है, जिनका अभी प्रशिक्षण चल रहा है और इतनी बड़ी संख्या में भर्तीकर उन्हें प्रशिक्षण देना अपने आपमें एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहाकि कानून व्यवस्था, साइबर अपराध एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसी चुनौतियों का उत्तर प्रदेश पुलिस सफलतापूर्वक सामना कर रही है। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश में पुलिस के प्रयासों से संगठित अपराध पूरी तरह समाप्त हो गया है, विगत पांच वर्ष में पुलिस की कार्रवाइयों के फलस्वरूप आमजन के मन में उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि और अधिक सकारात्मक हुई है। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है, साइबर अपराध नियंत्रण, ऑपरेशन कंविक्शन एवं नए अपराधिक कानूनों का सफल क्रियांवयन किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने बतायाकि उन्होंने सनसनीखेज अपराधों पर डेली रिपोर्टिंग का मेकैनिज्म विकसित किया है, जिसके माध्यम से घटनाओं की जानकारी प्राप्तकर उनपर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य केलिए शुभकामनाएं दीं। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 में पुलिस प्रबंधन की सराहना करते हुए इसे अद्वितीय बताया। पुलिस महानिदेशक एवं प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह का भी आदान प्रदान किया।
आईपीएस प्रशिक्षुओं में 47वें आईपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स के तहत गुजरात पुलिस, कर्नाटक पुलिस, केरल पुलिस, तेलंगाना पुलिस, एपीपीओसी100, असम पुलिस और मणिपुर पुलिस के 17 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया सेंटर का भी दौरा किया और प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कियाकि एक तकनीक कैसे पुलिस और नागरिकों केबीच की कड़ी को मज़बूत बनाती है। गौरतलब हैकि उत्तर प्रदेश पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और सोशल मीडिया प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव कई वर्ष से इस प्रमुख कार्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं, जिसके माध्यम से त्वरित शिकायत निवारण, गलत सूचनाओं की त्वरित तथ्य जांच, जनता का विश्वास और पारदर्शिता के सराहनीय पुलिस कार्यों को बढ़ावा मिला है। उन्होंने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर और उसकी कार्यप्रणाली की जागरुक जानकारियां साझा कीं। आईपीएस प्रशिक्षु सोशल मीडिया सेंटर के कामकाज से बहुत प्रभावित हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]