राष्ट्रीय शिक्षा समिति का अवंती फेलोज़ से महत्वपूर्ण समझौता
छात्र आत्मविश्वास से कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 22 July 2025 05:20:35 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) ने आदिवासी छात्रों केलिए आईआईटी-जेईई और एनईईटी जैसी अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी केलिए कोचिंग सहायता हेतु अवंती फेलोज़ केसाथ एक समझौता किया है। इसका उद्देश्य लक्षित समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना और देशभर के आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाना है। यह समझौता आदिवासी विद्यार्थियों केलिए शैक्षिक अंतर को पाटने और प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे खासतौर से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के आदिवासी विद्यार्थियों को जेईई मेन/ एडवांस्ड और एनईईटी जैसी राष्ट्रीयस्तर की परीक्षाओं केलिए कोचिंग सहायता मिलेगी। यह समझौता पांच वर्षीय है, जो शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से प्रभावी भी हो चुका है।
अवंती फेलोज़ केलिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भोपाल (मध्यप्रदेश) में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां कुल 80 छात्र प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चुने जाएंगे। आनेवाले वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों में भी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना है। अवंती फेलोज़ केसाथ साझेदारी आदिवासी शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है, इससे आदिवासी छात्रों को उनकी वास्तविक क्षमता को पहचानने में मदद मिलेगी, जिससे वे बड़े सपने देख सकेंगे और जेईई नीट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं की आत्मविश्वास से तैयारी कर पाएंगे। आशा व्यक्त की गई हैकि यह पहल न केवल आदिवासी छात्रों के भविष्य को आकार देगी, बल्कि एक मज़बूत और समावेशी राष्ट्र के निर्माण में भी मदद करेगी। गौरतलब हैकि राष्ट्रीय शिक्षा समिति भारतभर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के नेटवर्क के जरिए आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने केलिए प्रतिबद्ध है। अवंती फेलोज़ भारतीय ट्रस्ट अधिनियम-1882 केतहत पंजीकृत एक सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जिसका कार्यालय ए-2/73 द्वितीय तल सफदरजंग एन्क्लेव नई दिल्ली 110029 में है।