स्वतंत्र आवाज़
word map

इंदौर में वरिष्ठजनों की कैरम प्रतियोगिता

वरिष्ठजनों ने कैरम प्रतियोगिता का बच्चों जैसा लुफ्त उठाया

आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर का सदस्यों के लिए आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 31 May 2024 06:37:06 PM

carrom competition for senior citizens in indore

इंदौर। आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर अपने सदस्यों केलिए निरंतर उत्साहवर्द्धन के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इसने हाल ही में सेंटर में ग्रीष्मकालीन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग केलिए अलग-अलग समूहों में एकल एवं युगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में क्रमशः फर्स्ट राउंड, सेमी फाइनल और फिर फाइनल केलिए मैच खेले गए। आयोजन का संचालन कविराज चढ़ार ने किया।
कैरम प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके विजेता का खिताब हासिल करने वाले खिलाड़ियों को आनंदम की ट्रस्टी गुरबीन कौर ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता के खुशनुमा माहौल ने सभी वरिष्ठजनों को बालकस्वरुप बना दिया। कहीं से भी यह प्रतीत नहीं हुआकि कैरम खिलाड़ी सीनियर सिटीज़न्स हैं। अच्छे शॉट्स पर पूरा हॉल होहल्ला और तालियों से गूंज उठता था, जरा भी गलती पर बच्चों की भांति भर-भर कर आपत्तियां जताई जा रही थीं। चार कैरम बोर्ड्स पर खेले जा रहे मैच के दौरान अन्य सभी सदस्य पूरे समय उनका हौसला बढ़ाते दिखाई दिए।
कैरम प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर में महिला वर्ग में एकल श्रेणी के अंतर्गत भाग्यश्री कामत विजेता एवं किरण जैन उपविजेता रहीं। वहीं युगल वर्ग में विजेता का खिताब सुनेत्रा एवं मीनू चौरसिया ने तथा उप विजेता का खिताब किरण जैन एवं जसमीत बग्गा ने अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में एकल श्रेणी के अंतर्गत अनिल वर्मा विजेता एवं गोविंद शर्मा उप विजेता रहे। वहीं युगल श्रेणी के अंतर्गत अनिल वर्मा एवं विजय शर्मा विजेता तथा गोविंद शर्मा और महावीर जैन उप विजेता बने।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]