स्वतंत्र आवाज़
word map

जीएसएल से पोत निर्माण केलिए अनुबंध

स्वदेशी रूपसे डिजाइन, विकास और निर्माण पर जोर

भारतीय तटरेखा पर तैनात होंगे तीव्र निगरानी पोत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 March 2022 06:18:49 PM

shipbuilding contract with gsl

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल केलिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के साथ 473 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत पर आठ तीव्र निगरानी पोतों के निर्माण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अनुबंध पर नई दिल्ली में संयुक्त सचिव समुद्री और प्रणाली दिनेश कुमार और जीएसएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कोमोडोर बीबी नागपाल (सेवानिवृत्त) ने हस्ताक्षर किए। जीएसएल, खरीदें (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी केतहत इन सतह प्लेटफार्मों का स्वदेशी रूपसे डिजाइन, विकास और निर्माण करेगी।
तीव्र निगरानी वाले ये आठ उच्चगति वाले पोत उथले जल में भी काम करने और विशाल तटरेखा केसाथ सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने की क्षमता केसाथ भारतीय तट पर तैनात होंगे। 'आत्मनिर्भर भारत' के उद्देश्यों को पूरा करते हुए यह स्वदेशी पोत निर्माण क्षमता को बढ़ावा देगा, साथही इस क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी करेगा। यह अनुबंध भारत को एक रक्षा विनिर्माण केंद्र, जो न केवल घरेलू, बल्कि निर्यात बाजार की जरूरतों को भी पूरा करता है, बनाने के सरकार के संकल्प को और अधिक बढ़ावा देगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]