स्वतंत्र आवाज़
word map

सत्र व संसद की उपयोगिता बढ़ाएं-मोदी

आर्थिक मुद्दों पर सांसदों के सुझावों का स्वागत किया

बजट सत्र से पूर्व प्रधानमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 30 January 2020 05:51:58 PM

narendra modi chairing the all party meeting ahead of the budget session of parliament

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी। प्रधानमंत्री ने 31 जनवरी 2020 से शुरू होने वाले बजट सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने आर्थिक मुद्दों पर सांसदों के सुझावों का स्वागत किया। अधिकांश संसद सदस्यों का सुझाव था कि सत्र को देश की आर्थिक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे सत्र और संसद की उपयोगिता बढ़ाने में योगदान दें। पिछले दो सत्रों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र और संसद की उपयोगिता के बारे में है, पिछले दो सत्र में हमने बढ़ी हुई उपयोगिता और इसके पक्ष में लोगों की प्रतिक्रिया को देखा है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के रूपमें सदन की उपयोगिता को बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है, हालांकि हम सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक मुद्दों पर उनके सुझाए गए सुझावों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे देखें कि देश मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से कैसे लाभांवित हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम वैश्विक परिदृश्य को भारत के पक्ष में कैसे मोड़ सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट सत्र में हम देश की अर्थव्यवस्था को सही दिशा दे सकते हैं तो यह देश के लिए बेहतर होगा। सदस्यों के कई और मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वे उनके इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमत हैं और ऐसे सभी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, वी मुरलीधरन और सभी दल के सदस्य बैठक में शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]