स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-मोरक्को में स्वास्‍थ्य सेवाओं पर सहयोग

देशों के बीच मजबूत और समृद्ध पारंपरिक रिश्‍ते-जेपी नड्डा

दोनों देशों के बीच सहमति-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 December 2017 11:57:25 PM

jp nadda and dr. abdul qadir amara

नई दिल्ली। स्वास्थ्य सुविधा में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और मोरक्को ने नई दिल्ली में सहमति-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सहमति-ज्ञापन पर भारत की तरफ से स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री जेपी नड्डा और मोरक्‍को के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ अब्‍दुल कादिर अमारा ने हस्‍ताक्षर किए। इस अवसर पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मोरक्‍को सरकार का उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित था। जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत और समृद्ध पारंपरिक रिश्‍ते हैं। जेपी नड्डा ने भारत की बेहतरीन जेनेरिक दवाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि भारत इन दवाओं का 200 से अधिक देशों को निर्यात कर रहा है और हमारे यहां इनपर एक मजबूत जन स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली काम करती है, जिसकी निगरानी राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के जरिये की जाती है।
जेपी नड्डा ने कहा कि दोनों देश सहमति-ज्ञापन के दायरे में आपसी सहयोग बढ़ाने में सक्षम होंगे और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। सहयोग के मुख्‍य क्षेत्र इस प्रकार हैं-बाल हृदय रोग और कैंसर सहित गैर संचारी रोग, औषधि नियमन एवं गुणवत्‍ता नियंत्रण, संचारी रोग, मातृत्‍व, बाल एवं पूर्व प्रसव स्वास्‍थ्‍य, बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के आदान-प्रदान के लिए अस्‍पतालों के बीच सहयोग, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और अस्‍पतालों के प्रबंधन और प्रशासन में प्रशिक्षण। एक दूसरा सहमति-ज्ञापन जवाहरलाल इंस्‍टीट्यूट ऑफ पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और मराकेश मोहम्मद विश्व विद्यालय अस्पताल के बीच हुआ। इस अवसर पर दोनों देशों के मंत्री मौजूद थे। दोनों देशों के संस्‍थानों ने टेली मेडिसन के क्षेत्र में सहयोग पर भी सहमति व्‍यक्‍त की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]