स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति ने की अपनी वायुसेना की प्रशंसा

'वायुसेना का निःस्‍वार्थ सेवा का गौरवशाली अतीत'

प्रणब मुखर्जी ने 'स्‍टेंडर्ड' और 'कलर्स' प्रदान किए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 March 2017 06:52:02 AM

president praised the air force

तांबरम (तमिलनाडु)। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वायुसेना स्‍टेशन तांबरम तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के 125 हैलिकॉप्‍टर स्‍क्‍वाड्रन को ‘स्‍टेंडर्ड’ और यांत्रिकी प्रशिक्षण संस्‍थान को ‘कलर्स’ प्रदान किए। राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के 125 हैलिकॉप्‍टर स्‍क्‍वाड्रन और यांत्रिकी प्रशिक्षण संस्‍थान को बधाई दी और कहा कि इन इकाइयों का समृद्ध विरासत और राष्‍ट्र के लिए निःस्‍वार्थ सेवा का गौरवशाली अतीत है। उन्होंने कहा कि इन इकाइयों की समर्पण भावना, व्‍यावसायिकता, नैतिकता और साहस के लिए राष्‍ट्र पूरी कृतज्ञता से उनका सम्‍मान करता है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने राष्‍ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने में तकनीकी रूपसे उन्‍न्‍त इकाई के रूपमें विकास किया है, देश के युवाओं के लिए हमारे वीरों की प्रदर्शित की गई दृढ़ता और प्रतिबद्धता अनुकरणीय है।
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत बहुध्रुवीय और बहुपक्षीय विश्‍व में जिम्‍मेदार तथा उभरती शक्ति है, हमारे क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक तथा भू-राजनीतिक परिदृश्‍य में लगातार हो रहे बदलाव के कारण हमारे देश की प्रगति, समृद्धि और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले नापाक इरादों को मजबूती से रोकने की जरूरत हमेशा रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी और आंतरिक दोनों ही तरह के खतरों से निपटने के अलावा हमारे सैन्‍यबल प्राकृतिक आपदाओं के समय हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करने में भी आगे हैं। उन्होंने कहा कि अथक और निस्‍वार्थ संचालन हमारे वीर योद्धाओं के धैर्य और प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]