रिटायरमेंट के बाद भी बेरोज़गारी नहीं रहेगी
देशभर में स्वरोज़गार हेतु कौशल प्रशिक्षणस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 27 May 2016 04:12:07 AM
लखनऊ। लखनऊ छावनी के सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ में सैन्यकर्मियों के लिए 21 से 25 मई तक कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमडी वेंकटेश ने किया। सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज तथा हेल्थ सेक्टर स्किल काउंसिल ने अपने कर्मियों के कौशल विकास के लिए पहली बार यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल एमडी वेंकटेश ने कहा कि यह प्रशिक्षण सैन्यकर्मियों के सेवानिवृत होने के बाद रोज़गार प्राप्त करने में मददगार सिद्ध होगा। उत्तर प्रदेश हेल्थ सेक्टर स्किल काउंसिल की निदेशक डॉ ज़ैनब जैदी ने कौशल विकास से होने वाले लाभ का जिक्र करते हुए इसे बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। प्रशिक्षण सत्र में इमरजेंसी मेडिकल केयर, कॉमन स्किल्स एवं ट्रामा केयर से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। सत्र के प्रथम बैच में चार अलग-अलग क्षेत्रों के 19 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। भारत सरकार का कौशल विकास मंत्रालय देशभर में स्वरोज़गार के लिए लोगों की शैक्षिक योग्यता के अनुरूप उन्हें कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से एक ही पटल पर लाने का कार्य कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना एवं राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में सैनिकों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।