स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 8 August 2025 05:59:36 PM
मुंबई। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का दावा हैकि उसके एनआरआई ग्राहक अब मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए सीधे पैसा भेज सकते हैं, वहभी बिना किसी अतिरिक्त पंजीकरण प्रक्रिया के। नए ग्राहक भी आसानी से सिर्फ एकबार प्रोफाइल बनाकर तुरंत लेन-देन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रेमिटफर्स्ट2इंडिया (RemitFIRST2India) नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉंच किया है, जो एनआरआई ग्राहकों को भारत में रहने वाले अपने परिवार को पैसे भेजने की सुविधा देता है, वहभी तेज़, सुरक्षित और बिना किसी ट्रांसफर शुल्क के। बैंक के एनआरआई ग्राहक अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए आसानी से लॉगइन कर सकते हैं और ट्रांज़ेक्शन कर सकते हैं। बैंक का कहना हैकि जो लोग फिलहाल आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी एक समर्पित वेब पोर्टल के जरिए पेपरलेस और आसान तरीके से रजिस्ट्रेशन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रेमिटफर्स्ट2इंडिया की शुरुआत सिंगएक्स केसाथ साझेदारी में की गई है, जोकि मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर से लाइसेंस प्राप्त एक अग्रणी मनी ट्रांसफर सेवा प्रदाता है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और आसान क्रॉस-बॉर्डर भुगतान करने की सुविधा मिलना है। बैंक का कहना हैकि फिलहाल यह प्लेटफॉर्म सिंगापुर और हांगकांग से भारत में पैसे भेजने की सुविधा देता है और जल्दही अन्य देशों से भी इसका विस्तार किया जाएगा, इसमें हर लेनदेन की जानकारी ग्राहक को चरण दर चरण लाइव ट्रैकिंग के जरिए मिलती है। बैंक के अनुसार इस प्लेटफॉर्म को खासतौर पर गति, पारदर्शिता और आसान उपयोग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस ऐप की मुख्य विशेषताएं हैं-कोई ट्रांसफर चार्ज नहीं यानी पैसे भेजने पर किसीभी तरह की प्रोसेसिंग या सर्विस फीस नहीं ली जाती है, प्रतिस्पर्धी और गारंटीड फॉरेक्स रेट यानी कोई छिपा हुआ चार्ज या मार्कअप नहीं है, डिजिटल और आसान ट्रांसफर यानी भारत में किसीभी बैंक खाते में तेज़ और पेपरलेस ट्रांसफर व साथही रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा है, शुरुआती लाभ यानी नए यूज़र्स को पहले तीन ट्रांसफर पर अतिरिक्त फॉरेक्स मार्जिन का लाभ मिलेगा।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के हेड रिटेल लायबिलिटीज़ आशीष सिंह का कहना हैकि रेमिटफर्स्ट2इंडिया सिर्फ एक रेमिटेंस समाधान नहीं है, बल्कि यह बैंक की कस्टमर-फर्स्ट सोच का उदाहरण है। आशीष सिंह ने कहाकि बैंक ने इसे आसान, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल अनुभव बनाने केलिए तैयार किया है, चाहे आप हमारे पुराने ग्राहक हों या नए, अब आप कुछही क्लिक में पैसे भारत भेज सकते हैं। यह लॉंच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की डिजिटल ताकत को और मजबूत करता है, जो दुनियाभर के भारतीयों को सुरक्षित, तेज़ और किफायती बैंकिंग समाधान प्रदान करता है। सिंगएक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अतुल गर्ग का कहना हैकि दुनिया का ध्यान फिलहाल भारत पर केंद्रित है, ऐसे में भारत में एनआरआई निवेश अगले पांच वर्ष में दोगुना हो सकता है। उनका कहना हैकि परंपरागत रूपसे एनआरआई अपने परिवार के खर्चों केलिए भारत में पैसे भेजते रहे हैं, अब हम यह देख रहे हैंकि बड़ी संख्या में एनआरआई भारत में डेट और इक्विटी निवेश केलिए भी फंड भेज रहे हैं। वे कहते हैंकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक केसाथ साझेदारी कर यह इनोवेटिव सर्विस लॉंच से एनआरआई को भारत में अधिक सहज और किफायती ढंग से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।