स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत के 100 शहरों में 'स्टीलएज महोत्सव' शुरु

फिजिकल सिक्योरिटी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा ऑनग्राउंड मार्केटिंग कैंपेन

फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस से व्यवसाय में बड़ी सुरक्षा जागरुकता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 8 August 2025 06:29:21 PM

'steel age festival' begins in 100 cities of india

मुंबई। फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस में गुनेबो ब्रांड का भारत के 100 शहरों में मार्केटिंग कैंपेन ‘स्टीलएज महोत्सव’ चल रहा है। भारत में 90 वर्ष से भी अधिक समय से स्टीलएज और चबसेफ्स जैसे अपने प्रमुख ब्रांड्स के माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है। कंपनी का मार्केटिंग कैंपेन ‘स्टीलएज महोत्सव’ 1 अगस्त को शुरू हुआ था, जो 14 अगस्त तक चलेगा। कंपनी के मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट एशिया गुनेबो सेफ स्टोरेज के हेड अनिर्बान मुखुति ने बताया हैकि इस अभियानाप का उद्देश्य देशभर को ज्वेलर्स को बीआईएस और बीआईएस सर्टिफाइड सेफ्स, सर्टिफाइड स्ट्रॉन्ग रूम डोर्स और सर्टिफाइड वॉल्ट्स के बारेमें जागरुक करना है, यह कैंपेन फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस इंडस्ट्री में अबतक के सबसे बड़े ऑनग्राउंड मार्केटिंग कैंपेन में से एक है।
अनिर्बान मुखुति का कहना हैकि स्टीलएज महोत्सव ज्वेलर्स को इस बात केलिए जागरुक करता हैकि बीआईएस सर्टिफाइड फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस क्यों जरूरी हैं और कैसे वे अपने ज्वेलरी स्टोर्स केलिए सही सेफ, वॉल्ट, स्ट्रॉन्गरूम डोर्स और हाई सिक्योरिटी लॉक्स का चुनाव कर सकते हैं। स्टीलएज महोत्सव कैंपेन ऑनग्राउंड एक्टिवेशन 7 अगस्त को मुंबई में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें गुनेबो के स्थानीय चैनल पार्टनर्स का सहयोग शामिल रहा। कैंपेन में लाइव डेमोस्ट्रेशन, विशेषज्ञों की अगुवाई में चर्चा और इंटरएक्टिव सेशंस आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से ज्वेलर्स को जागरुक किया गयाकि फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस उनके व्यवसाय की सुरक्षा को कैसे बेहतर बना सकते हैं। ब्रांड की पहुंच और भागीदारी को और मजबूत बनाने के लिए इस अभियान के दौरान ग्राउंड लेवल ब्रांड एक्टिवेशन विशेष रूपसे डिजाइन की गई प्रोडक्ट वैन और प्रमुख शहरों में ब्रांड स्टोर्स पर बीआईएस सर्टिफाइड सेफ्स की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है।
अनिर्बान मुखुति ने अभियान की जानकारी साझा करते हुए कहा हैकि स्टीलएज महोत्सव एक पैन इंडिया कैंपेन है, जिसका उद्देश्य भारत के ज्वेलर्स समुदाय से जुड़कर बीआईएस सर्टिफाइड फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस केप्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहाकि इस स्तर का ऑनग्राउंड मार्केटिंग कैंपेन फिजिकल सिक्योरिटी इंडस्ट्री में पहलीबार हो रहा है और वे अपने सभी चैनल पार्टनर्स के सहयोग से देश के हर प्रमुख शहर में ज्वेलर्स तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि भविष्य में ‘स्टीलएज महोत्सव’ देश के प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा, ताकि व्यापारियों के व्यवसाय की सुरक्षा केलिए बीआईएस सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस उपयोगी हो और ये समाधान उन्हें उनके शहर में उपलब्ध कराए जा सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]