स्वतंत्र आवाज़
word map

बीएसएनएल के वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों से करार

युवाओं को दूरसंचार नेटवर्किंग व डिजिटल प्रौद्योगिकियों में करेंगे प्रशिक्षित

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में हुआ समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 August 2025 02:50:27 PM

bsnl signs agreements with global technology giants

नई दिल्ली। बीएसएनएल कॉर्पोरेट ने देश में युवा सशक्तिकरण और कौशल विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए युवाओं को 5जी, एआई/ एमएल, नेटवर्किंग और डिजिटल प्रौद्योगिकियों आदि में प्रशिक्षित करने केलिए एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज इंक, सिस्को सिस्टम्स और नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड केसाथ रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे युवाओं को भारत के डिजिटल परिवर्तन और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। बीएसएनएल के शीर्ष संस्थान-भारतरत्न भीमराव अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर में उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वस्तरीय पेशेवरों को आकार देंगे और हमारे कनेक्टेड तकनीक संचालित भविष्य को गति देंगे। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में नई दिल्ली में भारत संचार निगम लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। संचार मंत्री ने इसको बीएसएनएल और अग्रणी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों केबीच सहयोग से भविष्य के दूरसंचार कार्यबल निर्माण में ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहाकि एरिक्सन, नोकिया, सिस्को, क्वालकॉम और बीएसएनएल समर्थित दूरसंचार कार्यबल निर्माण कार्यक्रम सालाना 2000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित करेगा, जिसमें चरण 1 का निवेश ₹1 करोड़ से अधिक होगा।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि पाठ्यक्रम दो सप्ताह के मॉड्यूल से लेकर गहन 84 घंटे के कार्यक्रम तक जबलपुर को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी शिक्षा के केंद्र के रूपमें स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि स्थानीय से वैश्विक तक भारत केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व केलिए भी निर्माण करेगा और जबलपुर इसके केंद्र में होगा। उन्होंने कहाकि सरकार और उद्योग एकही सिक्के के दो पहलू हैं, हम मिलकर अपने युवाओं की आकांक्षाओं को हकीकत में बदलेंगे। एमओयू पर बीएसएनएल के प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि, नोकिया इंडिया के कंट्री हेड तरुण छाबड़ा, सिस्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य नीति अधिकारी हरीश कृष्णन, एरिक्सन इंडिया के इंडिया हेड नेटवर्क सॉल्यूशंस नितिन बंसल और क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष सवी सोनी ने हस्ताक्षर किए। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर के सांसद आशीष दुबे, दूरसंचार सचिव डॉ नीरज मित्तल, दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बीएसएनएल के नेतृत्वकर्ता और साझेदार कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सचिव दूरसंचार डॉ नीरज मित्तल ने कहाकि यह एक निजी-सार्वजनिक साझेदारी है, जिसमें बीएसएनएल केसाथ चार कंपनियां न केवल सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने केलिए हाथ मिला रही हैं, बल्कि लघु मध्यम और दीर्घकालिक पाठ्यक्रमों के जरिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के छात्रों और कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित कर रही हैं। दूरसंचार सचिव ने कहाकि इससे न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि देश के बाकी हिस्सों में भी रोज़गार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहाकि इसके एक हिस्से के रूपमें एरिक्सन इंडिया, बीआरबीआरएआईटीटी में एक समर्पित एरिक्सन 5जी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने में मदद करेगा, जो एरिक्सन एजुकेट प्रोग्राम केतहत सालाना 2000 से अधिक छात्रों को व्यावहारिक 5जी प्रशिक्षण केसाथ ऑनलाइन शिक्षण मॉड्यूल भी प्रदान करेगा। 5जी ऑनसाइट प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले छात्रों को बीएसएनएल के बुनियादी ढांचे का लाभ मिलेगा। एरिक्सन एजुकेट प्रोग्राम के ऑनलाइन प्रशिक्षण भाग से गुजरने वाले छात्रों को एरिक्सन के वैश्विक पाठ्यक्रम, प्रशिक्षकों और प्रयोगशाला सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप एक विश्वस्तरीय शिक्षण वातावरण का निर्माण होगा। क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज़ इंक. बीआरबीआरएआईटीटी में एक क्वालकॉम संस्थान स्थापित करेगी, जहां छात्रों, बीएसएनएल प्रशिक्षकों, हितधारकों को उन्नत 5G और एआई प्रशिक्षण मिलेगा। क्वालकॉम पहले वर्ष में पहले 100 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेगा।
सिस्को सिस्टम्स नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर में कौशल केलिए अपने सिस्को नेटवर्किंग अकादमी कार्यक्रम के जरिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम और डिजिटल उपकरणों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करेगा, जबकि बीएसएनएल देशभर के गैर लाभकारी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यांवयन का समन्वय करेगा, जिससे डिजिटल शिक्षा तक समान पहुंच को बढ़ावा मिलेगा। नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बीआरबीआरएआईटीटी में एक 5जी उत्कृष्टता केंद्र और एआई/ एमएल लैब के निर्माण में सहयोग करेगा। इसके तहत प्रतिवर्ष 300 छात्रों को 5जी रेडियो, कोर नेटवर्क और एआई/ एमएल अनुप्रयोगों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद के सहयोग से नोकिया और बीआरबीआरएआईटीटी का संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम भी शामिल है, जो डिजिटल इंडिया, स्किलिंग इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का दृढ़ता से समर्थन करते हैं और अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकियों में गहन क्षमताओं के निर्माण केलिए दूरसंचार विभाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। माना जा रहा हैकि भारत के युवाओं को तकनीकी कौशल से लैस करके यह पहल एक आत्मनिर्भर और वैश्विक रूपसे प्रतिस्पर्धी डिजिटल भविष्य को आकार देने में मदद करेगी। दीर्घावधि में इसका उद्देश्य उन्नत दूरसंचार क्षेत्रोंमें प्रशिक्षण, नवाचार और अनुसंधान को सामूहिक रूपसे बढ़ावा देने केलिए भारतीय और वैश्विक तकनीकी हितधारकों का एक व्यापक संघ बनाना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]