स्वतंत्र आवाज़
word map

अपने आप में एक पाठ्यक्रम हैं लालू

दिनेश शर्मा

लालू यादव-laloo yadav

नई दिल्‍ली। नीतिशास्त्र, राजनीति और कूटनीति की परिभाषाओं और राज-पाट की एक से बढ़कर एक अकाट्य रणनीतियोंके जनक बिहार में अगर कहा जाए कि लालू राजनीति शास्त्र के लिए किसीपाठ्यक्रम से कम नहीं हैं तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। भारतीय राजनीति के क्षितिजपर इन दो दशकों से जो तेज तर्रार राजनेता अपना इकबाल कायम किए हुए हैं उनमें ‘लालू’ का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। राजीव गांधीशासन के बाद देश में फैली राजनीतिक अस्थिरता के इस लंबे दौर में बिहार पर करीब पंद्रहवर्ष लगातार शासन करने वाले लालू यादव की रणनीतियों और उनकी कार्यशैली को मान्यता देकरवहां के जन सामान्य ने लालू यादव को एक ऐसा राजनेता बना दिया है जो कि चतुराई से अपनेराजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर सफलतापूर्वक विजय पाता है और अपने ऊपर गंभीर से गंभीरआरोपों से भी विचलित नहीं होता। लालू अच्छी तरह से जान गए हैं कि उन्हें कब ‘लल्लू’ बनना है और कब ‘लालू’और कब ‘लालू प्रसाद यादव’ बनने और दिखने से काम निकलेगा। यही राजनीति की सामान्य और सबसे सरल परिभाषाकही जा सकती है जिसे चाणक्य के राज्य से अवतरित हुए लालू यादव ने खूब आजमाया और अपनायाहै।
राजनीतिज्ञों सेलेकर छात्रों और बच्चों तक में उनको सुनने और देखने के लिए जितनी जिज्ञासा रहती हैशायद उतनी जिज्ञासा किसी अन्य राजनेता में नहीं दिखाई देती। पटना में उनके जन्मदिनपर ऐसे ही नजारे दिखाई दिए। गूढ़ से गूढ़ विषय पर लालू यादव ऐसे पकड़ रखते हैं, मानो उन्हें उस विषय का संपूर्ण ज्ञान हो। वह भोजपुरी बोलते हैं तो भी,और, अंग्रेजी बोलते हैं तब भी। लालू यादव या तोबिहार के मुख्यमंत्री होने के समय सामने आए ‘चारा घोटाले’से जाने गए या फिर केंद्र में रेल मंत्री बनने के बाद से उन्हें देश-दुनियाने जाना। आज उनकी ‘रेल’ पटरी पर दौड़ रहीहै। वह केंद्र की यूपीए सरकार के एक ऐसे स्तंभ के रूप में खड़े हैं कि जब भी यूपीएमें राजनीतिक भूचाल आता है तो लालू यादव उसे रोकने का काम करते हैं। इस बार भी ऐसाही हुआ। अमेरिका से परमाणु करार के मामले में समर्थन जुटाने में लालू यादव की महत्वपूर्णभूमिका रही। उन्होंने अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी सजातीय और कांग्रेस से जबरदस्त खारखाए बैठे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को न केवल परमाणु करार पर कांग्रेसका साथ देने के लिए सफलतापूर्वक प्रेरित किया अपितु उनके लिए आने वाले लोकसभा चुनावमें अनुकूल राजनीतिक माहौल का मार्ग भी प्रशस्त किया।
लालू प्रसाद यादवके राजनीतिक एवं सामाजिक व्यक्तित्व का विश्लेषण करते हुए उन्हें हमेशा जिस राजनीतिकताकत से तुलना करके देखा जाता है तो वह उनके सजातीय और समाजवादी पार्टी के अध्यक्षमुलायम सिंह यादव ही हैं। उत्तर भारत में पिछड़ों की राजनीति का यह एक ताकतवर नेटवर्कमाना जाता है। भारतीय राजनीतिक के विश्लेषक इन दोनों को परंपरागत प्रतिद्वंद्वियोंके रूप में देखते आए हैं। मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी के सांसदों की ताकतका सामना करना अकेले कांग्रेस के लिए कोई आसान नहीं था। राजनीति के अतीत में जाकर देखेंतो उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक शक्तिशाली नेता मुलायम सिंह यादव ने कभी कांग्रेस केचक्रवर्ती नेता राजीव गांधी को यूं ही प्रभावित नहीं किया हुआ था। राजीव गांधी और मुलायमसिंह यादव में बहुत दांत काटी दोस्ती थी, जिसकी पुष्टि जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद से की जा सकती है, जिनके दिल्ली में घर पर अक्सर राजीव एवं मुलायम घंटों साथ-साथ बैठकर राजनीतिकसामाजिक चर्चाएं किया करते थे।

यूपी में मुलायम सरकार को कांग्रेस का भी समर्थन मिलचुका है। अपनी उपेक्षा से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने  मुलायम सरकार से समर्थन वापसी की बहुत कोशिशें कींथीं लेकिन राजीव गांधी से मजबूत संबंधों के कारण मुलायम सरकार को कांग्रेस का समर्थनजारी रहा। उसी घर में किसी ने सोनिया गाधी का विश्वास हासिल कर मुलायम सिंह यादव औरउनकी समाजवादी पार्टी को इस लोकसभा में लगातार प्रभावहीन और निस्तेज किए रखा है तोअकेले लालू प्रसाद यादव ने। मुलायम के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव के दौर में लालू यादवने कांग्रेस से हाथ मिलाया। कांग्रेस भी मुलायम के मुकाबले पर एक राजनीतिक विकल्प चाहतीथी, जिसकी जरूरत लालू ने पूरी कर दी और मुलायम को काफी हद तकयूपी में ही रोक दिया। मुलायम वामदलों के काफी करीब माने जाते रहे हैं जिन्हें लालू यादवने इस बात पर राजी करने में सफलता प्राप्त की कि वह उनकी चिंता किए बिना परमाणु मामलेपर केंद्र सरकार और कांग्रेस के साथ चलें। यहां भी उन्होंने वामदलों से मोह का एक तीरचलाया कि वामदल अगली लोकसभा में भी फिर से यूपीए के साथ आ जाएंगे।‌ ‌फिलहाल लालू यादव ने यूपीए सरकार के विश्वासमत के खिलाफ वोट करने पर और सरकार गिराने की कोशिश करने पर वामदलों को पटकनी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे लालू यादव और ज्यादा ताकतवर बनकर उभरे हैं। इस बार मुलायम सिंह यादव इन्ही लालू यादव के एक संकटमोचक सहयोगी के रूप में साथ दिखाई दिए और चार साल बाद सपा के सांसदों को यूपीए सरकार बचाने का सेहरा भी बंधा।
बिहार मेंगंभीर आर्थिक और सामाजिक विषमताओं के कारण वहां कुछ ऐसी चुनौतियां और जटिलताएं हैंजिनमें काम करना हर किसी राजनेता के लिए आसान नहीं है, लेकिन राजनीतिक कला कौशल से शासन करके लालू यादव ने देश की राजनीति पर गहरीछाप छोड़ी है, भले ही उनके कई राजनीतिक फैसले और बयान विवादोंमें रहे या उन्होंने भी भ्रष्टाचार के अत्यंत गंभीर आरोपों का सामना करते हुए कई बारजेल की हवा खाई हो। वे भ्रष्टाचार के आरोपों से तिलमिलाकर अंट का शंट नहीं बोले जबकिमुलायम सिंह यादव की यह सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाती है। एक विख्यात राजनेता का भ्रष्टाचारमामलों में जेल जाना, उसके राजनीति जीवन के लिए मुश्किल हो जाताहै। इसके बावजूद लालू यादव का भारत के भावी प्रधानमंत्रियों की दौड़ में कई बार गंभीरतासे नाम सामने आया है। देश के कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री बगैर भ्रष्टाचार के आरोपोंके ही देश और अपने प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य से बाहर हैं। लालू यादव तो चौबीस घंटेविवादों में ही रहते आए हैं और देश में विभिन्न राजनीतिक दिग्गजों और गठबंधनों के सामनेलगातार अपनी राजनीतिक चुनौती कायम किए हुए हैं। उत्तर भारत में पिछड़ों की राजनीतिपर अब अगर किसी राजनीतिज्ञ ने सर्वाधिक कब्जा किया है तो वह लालू यादव ही माने जातेहैं।
लालू प्रसाद यादवअपने आप में एक पाठ्यक्रम हैं लालूऔर मुलायम सिंह  यादव एक दूसरे के प्रबल राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माने जाते रहे हैं।मुलायम उत्तर प्रदेश में अपना अच्छा खासा जनाधार तो रखते हैं लेकिन राजनीति कला कौशलऔर जनसंपर्क में वे लालू का सामना कभी नहीं कर पाए हैं। जबकि बिहार में यूपी से कहींअधिक गंभीर समस्याएं हैं। यह तब है, जब लालू, मुलायम के बाद देश के राजनीतिक परिदृश्य पर आए हैं। राजनीति के इस निराले व्यक्तित्वको लेकर प्रबंध संस्थानों, हालीवुड-बॉलीवुड और मीडिया में जोउत्सुकता पैदा हुई वह देश के किसी और राजनेता के लिए नहीं देखी गई। आधुनिक शिक्षा एवंफर्राटेदार अंग्रेजी शैली का लालू ने बखूबी सामना किया है। वे उन आर्थिक प्रतिष्ठानोंके आदर्श के रूप में उभरे हैं जो अपने यहां की प्रगति के लिए अत्यंत महंगे प्रयोग करतेरहे हैं। लालू ने भारतीय रेल को देश की प्रगति से जोड़ा और उसके मुनाफे को दुगना-तिगुनाबढ़ाकर दुनिया के सामने प्रबंधन की चुनौती पेश की। यहां बात लालू के सामान्य प्रबंधनऔर उसकी सफलताओं की हो रही है जिसकी आज देश भर में चर्चा है।
यह माना जाता है कि मुलायम सिंह यादव सत्ता में आते ही वह अपने संघर्ष के साथियों से अलग-थलगपड़ जाते हैं और उन लोगों से घिर जाते हैं जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए उनके पासलगते हैं। अभी तक का यही इतिहास है कि मुलायम ज्यादातर ऐसे ही लोगों के संपर्क मेंरहते आए हैं जिस कारण उन्होंने अपने कई अत्यंत विश्वासपात्र और वफादार लोगों को गंवायाहै। जब भी वे सत्ता में रहे तो इसी कारण सत्ता से बाहर हुए। मुलायम ने अपनों की हमेशाभारी उपेक्षा की है। उनके करीबी लोग कहा करते हैं कि अभी भी मुलायम में अपने और पराएकी अधिक समझ नहीं है, इसके लिए वे दूसरों की राय पर ही निर्भर रहतेहैं। इसीलिए मुलायम, कांग्रेस से भी अलग-थलग पड़ गए थे। उन्होंनेकांग्रेस के समर्थन के चलते दूसरी पंक्ति के नेताओं को भी अपने व्यवहार से काफी नाराजकिया जिससे मौजूदा समय में उनका कांग्रेस में भी कोई शुभचिंतक नहीं रह गया था। इसका पूरा लाभलालू यादव ने उठाया। लालू में अपने पराए की गजब की समझ और जनता के करीब बने रहनेके विशेष गुण माने जाते हैं।
यह कहनाभी अतिश्योक्ति नहीं होगा कि लालू के कांग्रेस के साथ रहने के कारण वामपंथी भी ‘दुविधा’ में रहते आए हैं। एटमी करार पर मामला फंसने परलालू सामने आए। आगे देखिएगा कि वामपंथियों के यूपीए से अलग हो जाने के बावजूद वहइन्हीं वामपंथियों को फिर से यूपीए में वापस लाने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।जितनी बार भी वामपंथियों ने यूपीए सरकार को दबाव में लेकर कांग्रेस को सड़क पर लानेकी कोशिश की उसमें वामपंथियों को काबू करने में लालू यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रहीअन्यथा मौजूदा परिस्थितियों में कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए का केंद्र की सत्तामें बने रहना बहुत मुश्किल था। यह इसलिए भी ज्यादा मुश्किल था कि समाजवादी पार्टी केनेता मुलायम सिंह यादव का कांग्रेस से तीखा झगड़ा रहा है और वामपंथी कांग्रेस से ज्यादामुलायम सिंह यादव के अधिक करीबी माने जाते रहे हैं। भले ही उन्होंने यूपीए में रहने केसवाल पर मुलायम सिंह यादव की भी उपेक्षा की हो। वामपंथी यह जानते हैं कि बिहार मेंलालू ने भाजपा को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लालू की राजनीतिक सफलताओं में एक महत्वपूर्णसफलता के रूप में यह दर्ज है कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान लालकृष्णआडवाणी के रथ को बिहार के समस्तीपुर में ही रोक दिया था। भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणीको बिहार में गिरफ्तार किया और बिहार में उसकी कोई हिंसक प्रतिक्रिया भी नहीं हुई।जबकि उस समय बाबरी मस्जिद आंदोलन के कारण यूपी सुलग रहा था। मुलायम सिंह यादव इस मुद्देके सांप्रदायिककरण को रोकने में पूरी तरह विफल रहे। यूपी में मुलायम शासनकाल में एकसमय ऐसा आया जब पूरे उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में भी कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यूलगाना पड़ा था। वहां अयोध्या का रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दा अपना सर नहीं उठापाया। आडवाणी की गिरफ्तारी बिहार में आग लगा सकती थी, लेकिन लालूयादव ने ऐसी रणनीति से काम लिया कि बिहार तब पूरी तरह शांत रहा। राजनीति के दिग्गजोंऔर विश्लेषकों ने उस समय इसे लालू की बड़ी प्रशासनिक और राजनीतिक सफलताओं में शामिलकिया।
लालू यादवने पंद्रह साल बिहार पर शासन किया है जबकि मुलायम सिंह यादव स्थाई रूप से अपनी सत्ताको कायम नहीं रख सके। इसीलिए लालू को हमेशा राजनीति का हीरो कहा जाता है। लालू के राजनीतिकदांव आज के राजनीतिक माहौल में नव राजनीतिज्ञों के लिए एक पाठ्यक्रम से कम नहीं कहेजा सकते। लालू को कब लल्लू कब लालू प्रसाद और कब लालू प्रसाद यादव बनना है इसकी कलाउन्हें बखूबी आती है। बालीवुड से हालीवुड और खेल खेती खलिहान तक सब जगह लालू यादव कावर्चस्व है। ऐसे कम ही राजनेता हैं जिनके हाव-भाव स्वभाव और कार्यशैली को लेकर न केवलफिल्मों के निर्माण हुए हैं बल्कि साहित्य के व्यंग्यकारों को लिखने के लिए अच्छा खासामसाला मिला है। लालू के नाम पर कंपनियों ने अपने उत्पाद बेच लिए। लालू की होली और छठको कवर करने के लिए रिपोर्टर कैमरामैन उनके यहां पहुंचते हैं। स्वभाव में लालू बहुतकम ही उग्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखे गए होंगे। उन्होंने गंभीर विषयों पर अपनीशैली में जो प्रतिक्रियाएं दीं वह बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों के सर से उतर गईं। राजनीतिकबयानों के कारण आम तौर पर आम राजनीतिज्ञों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है लेकिन लालूयादव के राजनीतिक बयान हमेशा मुनाफे में रहे हैं। लालू अपने बयानों के मार्फत एक साथकई संदेश देते हैं। उनके मुख से निकला अनायास वाक्य भी कभी-कभी उनके लिए बड़ी अच्छीउपलब्धि और मीडिया के लिए खबर बनता है।
मीडिया नेभी लालू की राजनीतिक चपलता और कुशलता को माना है। राजनीतिक विरोधियों के लिए कही गईबातें अक्सर अगले ही पल उन्हें घेर तो लेती हैं लेकिन लालू बड़ी चतुराई से उस घेरेसे अपने को बाहर भी निकाल लाते हैं। उनकी पाकिस्तान यात्रा काफी चर्चा में रही और पाकिस्तानमें उनकी बातों को लोगों ने बहुत ही सकारात्मक तरीके से लिया। आज कितने ऐसे राजनेताहैं जिनका कि लोग फिल्मी कलाकारों और क्रिकेट खिलाडि़यों के आटोग्राफ लेने की तरह सेधक्कामुक्की करते हैं? ऐसा लालू के लिए ही होता है। पाकिस्तान मेंबहुत से बच्चे छात्र और वहां के नागरिक तो लालू से केवल उनका आटोग्राफ लेने के लिएउनसे मिलने आए थे। अभी उन्होंने एक और शगूफा छोड़ दिया है जिसे मीडिया ने तुरंत लपकलिया। लालू यादव ने भविष्यवक्ता की भूमिका निभाते हुए बड़ी चतुराई से लालकृष्ण आडवाणीकी प्रधानमंत्री की दावेदारी पर ज्योतिषीय अंदाज में हमला कर दिया। उन्होंने कहा किआडवाणी कभी भी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। क्या यह बात उन्होंने अपने ज्योतिषीयज्ञान पर कही है तो झट से लालू बोल पड़े कि हां। मीडिया शुरू हो गया कि लालू ज्योतिषविद्या भी जानते हैं। इसके भी दो मतलब हैं और दोनों ही सटीक हैं। लालू ने अपने इस राजनीतिकबयान को किस प्रकार ज्योतिष से जोड़ दिया यही उनके राजनीतिक कौशल का एक नमूना है।
देश कीनई पीढ़ी के सामने राजनीति एक संक्रमण से गुजर रही है। उसके सामने आज राजनीतिज्ञ जिसप्रकार का बर्ताव कर रहे हैं इस पीढ़ी के लिए यही राजनीतिक पाठ्यक्रम है। उसके सामनेसे देश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास और आजादी के तीन दशक बाद के नेताओं के बारेमें कुछ भी नहीं मालूम हैं और न ही उनके बारे में बताया जा रहा है जिससे नई पीढ़ी ज्यादातरदेश के पचास साल के राजनीतिक इतिहास से अनभिज्ञ है। वह राजनीति को अपराध से जोड़करदेखती है जिससे उसकी राजनीति में दिलचस्पी घट रही है। उसमें मनुष्य की अनंत महत्वाकांक्षाओंके शानदार उत्तर दान के रूप में समझी जाने वाली ‘राजनीति’में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है। देश के अपराधी ही इसे अपनी बपौती औरअपने बचाव का हथियार बनाए हुए है।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पता ही नहीं हैकि वे 11 जून को 61 वर्ष के हो गए हैं।पटना में इकसठ टोकरियों में लालू के फोटो लगे लाल-गुलाबी आम और हज़ारों के हुजूम,पार्टी मुख्यालय पर दरिद्रनारायण भोज और सैकड़ों लोगों के बीच उनकी अर्द्घांगनीऔर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें जब गुलाब का खिलखिलाता हुआ फूलभेंट किया तो लालू यादव कहने लगे कि उन्हें खुद नहीं पता है कि वे उम्र की इकसठवींदहलीज पर पहुंच गए हैं। बोले कि एस्टीमेट पर ही लोग जन्म दिन मनाते हैं, उम्र ज्यादा भी हो सकती है और कम भी। काश! राजनीति की नई पीढ़ी लालू प्रसादयादव जैसे राजनेताओं को ऐसे ही चतुराई भरे सवाल-जवाब के साथ पढ़े, क्योंकि इसीलिए लालू अपने में एक पाठ्यक्रम माने जाते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]