स्वतंत्र आवाज़
word map

निष्ठा पैन्यूली हांगकांग पहुंची

एशियन जूनियर स्केटिंग चैलेंज प्रतियोगिता

निष्ठा पैन्यूली के नाम हैं कई सर्वश्रेष्ठ सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 5 October 2014 04:46:27 AM

shrey paneule and nishtha panuli

देहरादून। एशियन जूनियर फिगर स्केटिंग चैलेंज 2014 के लिए आईस प्रिंसेस आफ उत्तराखंड निष्ठा पैन्यूली हांगकांग पहुंच गई है। करीब 18380 फिट की ऊॅचाई वाली विश्व की सबसे ऊॅची सड़क खारदुंगला दर्रे को अपने बडे़ भाई श्रेय पैन्यूली के साथ इनलाइन स्कैंटस से पार कर रिकार्ड स्थापित कर एशियन जूनियर फिगर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में मैडल हासिल करने वाली उत्तराखंड की आईस प्रिंसेज निष्ठा पैन्यूली का फिर से अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए आईस स्केटिंग एसोसिऐशन आफ इंडिया ने चयन किया है। प्रतियोगिता 6 से 8 अक्टूबर 2014 तक हांगकांग में हो रही है।
निष्ठा पैन्यूली सैंट जोजफ अकादमी देहरादून से इंटरमीडिएट पास है और वर्तमान में बीटेक कर रही है। निष्ठा आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की आजीवन सदस्य है और आयल एंड नैचुरल गैस कमीशन की एग्जिक्यूटिव अधिकारी है। वह उत्तराखंड राज्य की एक मात्र ऐसी महिला अंर्तराष्ट्रीय एशियन मैडलिस्ट खिलाड़ी है, जिसे राज्य के सर्वश्रेष्ठ महिला सशक्तिकरण पुरस्कार 'तीलू रौतेली' से भी सम्मानित किया जा चुका है। श्रेय पैन्यूली को भी  और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सम्मानित कर चुके हैं। निष्ठा और श्रेय कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर उत्तराखंड राज्य की ओर से राज्य के सर्वश्रेष्ठ साहसिक खेल सम्मान और सर्वश्रेष्ठ राज्य खेल सम्मान से राज्यपाल और थाईलैंड, हांगकांग, फिलिपींस में जाकर निजी खर्चे पर आईस स्कैटिंग का प्रशिक्षण लेते रहे हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]