अखिल भारतीय सिनेमा केलिए बहुभाषी फिल्म प्रमाणन पहल
फिल्म प्रमाणन प्रक्रिया अब और ज्यादा सरल सुव्यवस्थित हुईस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 15 November 2025 01:50:25 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ई सिनेप्रमान पोर्टल पर बहुभाषी मॉड्यूल लॉंच किया है। यह मॉड्यूल अब पूरी तरह से कार्यरत है और उपयोग केलिए सीधे उपलब्ध है। यह भारतीय फिल्म उद्योग केलिए फिल्म प्रमाणन प्रक्रिया को डिजिटल और सरल बनाने की केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की योजना का एक हिस्सा है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा हैकि यह स्वैच्छिक सुविधा मौजूदा प्रक्रिया के अतिरिक्त शुरू की गई है, इसे विभिन्न भारतीय भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्मों केलिए प्रमाणन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और सरल बनाने केलिए डिजाइन किया गया है।
प्रसून जोशी ने कहाकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड भारतीय फिल्म उद्योग की बदलती जरूरतों के अनुरूप फिल्म प्रमाणन प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और सुगमता बढ़ाने केलिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बतायाकि इस सुविधा केसाथ आवेदक अब एकही एकीकृत आवेदन के माध्यम से विभिन्न भाषाओं की फिल्में प्रमाणन केलिए प्रस्तुतकर सकेंगे, जिससे प्रक्रिया के दोहराव में उल्लेखनीय कमी आएगी। बहुभाषी ई-सिनेप्रमान पोर्टल पर बहुभाषी रिलीज केलिए प्रमाणित प्रत्येक फिल्म को एक बहुभाषी प्रमाणपत्र प्राप्त होगा, जिसमें उन सभी भाषाओं का स्पष्ट उल्लेख होगा, जिनमें फिल्म को स्वीकृति दी गई है।
अखिल भारतीय सिनेमा के बढ़ते चलन को देखते हुए बहुभाषी फिल्म प्रमाणन पहल का उद्देश्य फिल्म निर्माताओं को देशभर के विविध भाषाई दर्शकों तक पहुंचने केलिए एक सहज व्यवस्था प्रदान करना है। बहुभाषी फिल्म प्रमाणन की विशेषताएं हैं-आवेदक ई-सिनेप्रमान पोर्टल के माध्यम से एक साथ सभी भाषाओं में संस्करण अपलोड और जमा कर सकेंगे। अब एक ही प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। यह बहुभाषी दर्जा प्रदान करेगा और सभी प्रमाणित भाषाओं का विवरण प्रदान करेगा। संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया एक ही क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से संसाधित की जाएगी, जिससे दक्षता और एकरूपता सुनिश्चित होगी।