स्वतंत्र आवाज़
word map

समुद्र में नशे के साथ पकड़े गए पाकिस्तानी

आईसीजी, एनसीबी और एटीएस की समुद्र में बड़ी कार्रवाई

राष्ट्रीय उद्देश्यों के लिए सुरक्षा बलों का उत्कृष्ट तालमेल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 April 2024 11:27:33 AM

pakistanis caught with drugs in the sea

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने आतंकवाद निरोधी दस्ते और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ 28 अप्रैल को समुद्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये मूल्य के 86 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए और नाव के चालक दल के 14 सदस्य भी गिरफ्तार कर लिए हैं। एटीएस और एनसीबी अधिकारियों से लैस आईसीजी जहाज राजरतन ने पहचान से बचने की कोशिशों के बावजूद संदिग्ध पाकिस्तानी नाव की पहचान कर ली और समवर्ती मिशनों पर जहाजों और विमानों के बेड़े से लैस राजरतन जहाज की त्वरित प्रतिक्रिया ने नशीले पदार्थों से भरे जहाज को घेरकर अपने कब्जे में लिया।
भारतीय तटरक्षक बल जहाज की विशेषज्ञ टीम संयुक्त कार्रवाई के दौरान संदिग्ध पाकिस्तानी नाव पर चढ़ गई और गहन जांच केबाद बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि की। फिलहाल आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही केलिए संदिग्ध पाकिस्तानी नाव और चालक दल को पोरबंदर ले जाया गया है। आईसीजी और एटीएस के इस प्रकार मिलकर काम करने से पिछले तीन वर्ष में ग्यारह ऐसे सफल ऑपरेशन हुए हैं, जो राष्ट्रीय उद्देश्यों केलिए सुरक्षा बलों के उत्कृष्ट तालमेल की जरूरत को दर्शाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]