स्वतंत्र आवाज़
word map

फिक्सिंग के दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 16 May 2013 08:07:20 AM

नई दिल्‍ली। युवा और खेल मामलों के राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग में कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों की कथित भूमिका के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। जितेंद्र सिंह ने इस मुद्दे पर आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला से बात की है और उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए शीघ्र तंत्र स्थापित करने के साथ ही देश में खेलों को साफ-सुथरा रखने को सुनिश्चित करने पर बल दिया जाए। खेल राज्‍य मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर भी जोर दिया है, ताकि अन्यों के लिए यह एक सीख हो।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]