स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना का कोविड प्रबंधन प्रकोष्ठ स्थापित

सैन्य अस्पतालों में प्रवेश व महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण

महामारी से जंग में सेना राष्ट्रीय प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 7 May 2021 12:17:21 PM

indian army logo

नई दिल्ली। भारतीय सेना राष्ट्रीय स्तर पर कोविड रिस्पांस में सबसे आगे है। एक ओर जहां सेना ने अपने सैन्यबल को बचाए रखा है एवं पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित की है, वहीं सेना ने सिविल अधिकारियों की सहायता के लिए काफी चिकित्सा संसाधन भी तैनात किए हैं, विशेषकर दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी और पटना में उन पांच कोविड अस्पतालों में जो इन शहरों में या तो पहले से कार्यरत हैं या स्थापित होने की प्रक्रिया में हैं। सेना कोविड महामारी से लड़ने में राष्ट्रीय प्रयासों में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध है।
सेना ने स्टाफिंग और रसद संबंधी सहायता के कई पहलुओं का समन्वय करने के लिए महानिदेशक रैंक के अधिकारी के तहत एक विशेष कोविड प्रबंधन प्रकोष्ठ की स्थापना की है, जो सीधे वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को रिपोर्ट करता है। इससे दिल्ली समेत देशभर में कोविड मामलों में बेहद तेज़ी से हो रही वृद्धि को कम करने के लिए रीयल टाइम प्रतिक्रियाओं के समन्वय में अधिक दक्षता आएगी। दिल्ली में परीक्षण, सैन्य अस्पतालों में प्रवेश और महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के परिवहन आदि के रूपमें नागरिक प्रशासन को सहायता पहले से ही प्रदान की जा रही है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]