स्वतंत्र आवाज़
word map

चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था हमारे लिए महत्वपूर्ण-मोदी

कॉंफ्रेंसिंग पर इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमी हैकथॉन

'हम पृथ्‍वी के संसाधनों के मालिक नहीं बल्कि एक ट्रस्टी मात्र हैं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 February 2021 03:53:19 PM

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमी हैकथॉन में कहा है कि अपने खपत के तरीकों और इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि हम इसके पारिस्थितिकी पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को किस तरह कम कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था हमारे सामने मौजूद बहुत सी चुनौतियों का समाधान जुटाने में महत्‍वपूर्ण साबित हो सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वस्‍तुओं का पुनर्चक्रण और पुन:उपयोग तथा कचरे का निष्‍पादन और संसाधनों की कुशलता में सुधार हमारी जीवनशैली का अंग होना चाहिए। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि हैकथॉन में प्रदर्शित नवाचारों से दोनों देशों को सर्कुलर इकोनॉमी समाधानों के मामले में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें यह कदापि नहीं भूलना चाहिए कि हम इस समूची पृथ्‍वी माता के संसाधनों के मालिक नहीं हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियां इनकी एक ट्रस्‍टी मात्र हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हैकथॉन में युवा पीढ़ी का प्रदर्शित उत्‍साह और ऊर्जा भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच भविष्‍योन्‍मुखी साझेदारी का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि भारत-आस्‍ट्रेलिया की मजबूत साझेदारी कोविड महामारी के बाद के विश्‍व को आकार देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारे युवा नवोन्‍मेषी और हमारे स्‍टार्टअप्‍स इस साझेदारी में सबसे आगे होंगे। प्रधानमंत्री ने नवाचारों को बढ़ाने और उन्‍हें आत्‍मसात करने के तरीके तलाशने की जरूरत भी बताई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]