स्वतंत्र आवाज़
word map

जनरल बिपिन रावत ने सीडीएस पदभार संभाला

'सेनाओं को मजबूत और आधुनिक बनाने की बड़ी जिम्‍मेदारी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रावत को बधाई व शुभकामनाएं दीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 1 January 2020 04:03:14 PM

general bipin rawat takes over cds

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का पद संभालने पर जनरल बिपिन रावत को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विट संदेश में कहा है कि मुझे इस बात की खुशी है कि जैसे ही हम नए वर्ष और नए दशक में प्रवेश कर रहें हैंभारत को जनरल बिपिन रावत के रूपमें अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल रहा है, मैं उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक निष्‍ठावान अधिकारी हैं, इन्होंने बड़े उत्साह के साथ देश की सेवा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश का पहला सीडीएस अपना पदभार संभाल रहा है, मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा की है और राष्‍ट्र के लिए बलिदान दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं उन बहादुर जवानों को याद करता हूं, जो करगिल युद्ध में शामिल हुए थे और जिसके बाद हमारी सेना में सुधार के लिए गहन चर्चाएं शुरु हुईं, जिसकी परिणति आज इस ऐतिहासिक घटना के रूपमें हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 अगस्‍त 2019 को लालकिले की प्राचीर से मैंने घोषणा की थी कि देश को जल्‍दी ही चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इस पद पर हमारी सेनाओं को और ज्यादा मजबूत एवं आधुनिक बनाने की बड़ी जिम्‍मेदारी है, यह देश की एक अरब तीस करोड़ जनता की आकांक्षाओं और उम्‍मीदों को परिलक्षित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आवश्‍यक सैन्य विशेषज्ञता के साथ सैन्‍य मामलों के विभाग का गठन और सीडीएस के पद को संस्‍थागत रूप दिया जाना एक ऐसा महत्वपूर्ण और व्यापक सुधार है, जो भारत को आधुनिक समय के युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]