स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार की प्रविष्टियां आमंत्रित

प्रेस सूचना ब्यूरो का पेशेवर एवं अमेचर फोटोग्राफरों को प्रोत्साहन

पंजीकरण फॉर्म pib और photodivision.gov.in पर उपलब्ध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 December 2019 04:19:47 PM

7th national photography awards

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत फोटो प्रभाग प्रेस सूचना ब्यूरो ने 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। प्रभाग हर साल फोटोग्राफी के माध्यम से कला, संस्कृति, विकास, विरासत, इतिहास, जीवन, लोक, समाज और परंपरा जैसे पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए और पेशेवर एवं अमेचर फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए ये पुरस्कार प्रदान करता है। राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार को तीन श्रेणियों-लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़रों के लिए पुरस्कार और अमेचर फ़ोटोग्राफ़रों में पुरस्कृत किया जाता है।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 3,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़रों के लिए इस वर्ष की थीम 'जीवन और जल' है, जिसके तहत 1,00,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक वर्ष का व्यावसायिक फोटोग्राफर पुरस्कार और 50,000 रुपये नकद के साथ पांच विशेष पुरस्कार हैं। अमेचर फ़ोटोग्राफ़रों के लिए इस वर्ष की थीम 'भारत की सांस्कृतिक विरासत' है, इस श्रेणी के तहत 75,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ वर्ष का अमेचर फोटोग्राफर का पुरस्कार और 30,000 रुपये नकद के साथ पांच विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार हैं। राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश और पंजीकरण फॉर्म वेबसाइट photodivision.gov.in और pib.gov.in पर उपलब्ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]