स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत और मंगोलिया में साझा बौद्धिक विरासत'

मंगोलिया के बौद्ध मठ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री ने मंगोलियाई राष्ट्रपति को भेंट की बुद्ध की प्रतिमा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 September 2019 03:50:21 PM

prime minister presented buddha statue to mongolian president

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बटुल्गा ने संयुक्त रूपसे वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगोलिया के गंडान तेगचेन्लिंग मठ में भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों की प्रतिमा का अनावरण किया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मंगोलिया के राष्ट्रपति ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण भगवान बुद्ध के सार्वभौमिक संदेश के प्रति दोनों देशों के साझा सम्मान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को बुद्ध प्रतिमा भेंट की। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री ने 2015 में मंगोलिया यात्रा के दौरान गंडान तेगचेन्लिंग बौद्ध मठ में पूजा की थी और भारत तथा मंगोलिया में साझा बौद्धिक विरासत और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क के महत्व को ध्यान में रखते हुए बौद्ध मठ को भारत की ओर से भगवान बुद्ध की प्रतिमा उपहार स्वरूप देने की घोषणा की थी।
भगवान बुद्ध इस प्रतिमा में बैठी हुई मुद्रा में हैं और अपने शिष्यों को शांति, सहअस्तित्व और सद्भावना का उपदेश दे रहे हैं। यह प्रतिमा 6 से 7 सितंबर 2019 तक मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में दोनों देशों के बीच आयोजित द्विपक्षीय संवाद के तीसरे संस्करण के अवसर पर गंडान बौद्ध मठ में इस महीने के शुरू में स्थापित की गई थी। संवाद के माध्यम से दोनों देशों के बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेताओं, विशेषज्ञों और विद्वानों को बौद्ध धर्म से जुड़े समकालीन विषयों पर चर्चा के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान किया गया। गंडान तेगचेन्लिंग बौद्ध मठ मंगोलिया में बौद्ध धर्म और इससे जुड़ी कई मूल्यवान धरोहरों का बड़ा केंद्र है। शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 50वीं वर्षगांठ पर यहां 11वीं महासभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत, दक्षिण कोरिया, रूस, श्रीलंका, बंगलादेश, भूटान, नेपाल, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और जापान सहित 14 देशों के डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]