स्वतंत्र आवाज़
word map

मोदी से मिले सेंट विंसेंट व ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री

कौशल, शिक्षा, वित्त, संस्‍कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति

मोदी और गोंजाल्विस ने घनिष्‍ठ सहयोग को रेखांकित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 September 2019 12:11:28 PM

ralph everard gonsalves meeting the prime minister narendra modi

नई दिल्ली। सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री डॉ राल्‍फ एवरार्ड गोंजाल्विस ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। प्रधानमंत्री डॉ राल्‍फ एवरार्ड गोंजाल्विस सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भारत यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री डॉ राल्‍फ एवरार्ड गोंजाल्विस ने नई दिल्‍ली में ‘मरुस्‍थलीकरण की रोकथाम पर संयुक्‍तराष्‍ट्र सम्‍मेलन’ पर आयोजित उच्‍चस्‍तरीय संगोष्‍ठी में भाग लिया था। प्रधानमंत्री डॉ राल्‍फ एवरार्ड गोंजाल्विस ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के साथ-साथ कैरिबियन एवं लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भी भारत के लिए व्‍यापक सद्भावना को रेखांकित किया।
डॉ राल्‍फ एवरार्ड गोंजाल्विस ने इस क्षेत्र के साथ भारत के विकास सहयोग के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के बाद भारत की ओर से त्‍वरित सहायता मिलने की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतर्राष्‍ट्रीय फोरम पर सहयोग सहित दोनों देशों के बीच घनिष्‍ठ सहयोग का उल्लेख करते हुए संयुक्‍तराष्‍ट्र की सुरक्षा परिषद के एक अस्‍थायी सदस्‍य के रूपमें अबतक के सबसे छोटे देश के तौरपर निर्वाचित होने के लिए सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस को बधाई दी। दोनों राजनेताओं ने भारत एवं सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के बीच कौशल विकास, प्रशिक्षण, शिक्षा, वित्त, संस्‍कृति और आपदा प्रबंधन जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]