स्वतंत्र आवाज़
word map

विद्यार्थी अपने क्षेत्र में सृजनहार बनें-प्रधानमंत्री

शिक्षण सहायक के रूपमें टेक्‍नोलॉजी के महत्‍व की चर्चा की

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्मान के शिक्षकों से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 4 September 2019 01:54:28 PM

prime minister interacts with the winners of the national teacher award 2018

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी नई दिल्ली में लोककल्‍याण मार्ग पर राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्मान 2018 के शिक्षकों से मुलाकात की और उनको उनके असाधारण कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने शिक्षकों से प्रत्‍येक विद्यार्थी का जीवन बदलने में निरंतर प्रयास करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने बातचीत में शिक्षण सहायक के रूपमें टेक्‍नोलॉजी के महत्‍व की चर्चा की। उन्‍होंने शिक्षकों से विभिन्‍न दैनिक समस्‍याओं के समाधान के लिए विद्यार्थियों को विचार मंथन के लिए प्रोत्‍साहित करने को कहा। उन्‍होंने शिक्षकों से कहा कि वे प्रत्‍येक बच्‍चे को अवसर प्रदान करें और किसी विद्यार्थी को बंधनों में न रखें। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र के सृजनहार बनें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सृजनात्‍मकता का प्रोत्‍साहन बच्‍चों के लिए आत्‍मप्रेरणा के रूपमें काम करेगा और वे अपने आपसे स्‍पर्धी बनने में सक्षम होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्‍न विषयों पर विद्यार्थियों की राय को समझना महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने शिक्षकों से कहा कि वे अपने अंदर एक विद्यार्थी को जीवित रखें और उससे सीखें। प्रधानमंत्री से बातचीत में शिक्षकों ने स्‍कूलों में सार्थक परिवर्तन लाने में किए गए अपने कार्यों के बारे में बताया। शिक्षकों ने अटल टिंकरिंग लैब की चर्चा करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थी नवाचार और टेक्‍नोलॉजी के उपयोग में सक्षम हुए हैं। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय शामराव धोत्रे भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]