स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति से मिले भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु

'अंतर्राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य में भारत की भूमिका का विस्‍तार हुआ'

'वैश्विक चुनौतियों से निपटने में दुनिया भारत के साथ'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 May 2019 03:03:23 PM

indian foreign service trainee meet from president

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा 2018 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों और रॉयल भूटान विदेश सेवा के दो प्रशिक्षु अधिकारियों ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्‍ट्रपति भवन दिल्ली में मुलाकात की। प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य में भारत की भूमिका का व्यापक विस्‍तार हुआ है। उन्होंने कहा कि वैश्विक राजनीति और वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था ने एशिया को वैश्विक संबंधों के केंद्र में ला दिया है और इस व्‍यवस्‍था में भारत को महत्‍वपूर्ण भूमिका निभानी है।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वैश्विक विकास के इंजन और वैश्विक शासन के लिए एक प्रभावशाली शक्ति के रूपमें भारत ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। रामनाथ कोविंद ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय भारत के दृष्टिकोण और निर्णयों की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, मानवीय आपदा और आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए दुनिया के देश भारत की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये स्थितियां जहां एक ओर असीम संभावनाओं का द्वार खोल रही हैं, वहीं दूसरी ओर ये हमारी कूटनीति के समक्ष नई चुनौतियां भी खड़ी करती हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]