स्वतंत्र आवाज़
word map

डाक विभाग के सर्वाधिक व्यवसाय पर पुरस्कृत

डाक विभाग की उपभोक्ता सेवाओं से राजस्व में हुई है वृद्धि

डाक उपभोक्ता सेवाओं का आकर्षण बढ़ा-डाक निदेशक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 April 2019 04:35:28 PM

group photo-felicitated customers with director kk yadav & other officers in gpo

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग अपनी संचालित योजनाओं में नई टेक्नोलॉजी एवं नवीन सेवाओं के साथ निरंतर परिवर्तन कर रहा है। डाक विभाग ने तमाम कस्टमर फ्रेंडली सेवाएं आरंभ करके ग्राहकों को और ज्यादा आकर्षित किया है। लखनऊ जीपीओ में आयोजित व्यवसाय विकास ग्राहक संगोष्ठी में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग की सेवाओं और डाक सेवाओं में नवीन बदलावों से विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया और सेवाओं के सम्बंध में उनका फीड बैक लिया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में डाक विभाग को सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले संस्थानों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर बताया कि डाक विभाग विभिन्न व्यवसाय समूहों के हिसाब से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है, इसमें स्पीड पोस्ट, बिजनेस पोस्ट, बिजनेस पार्सल, मीडिया पोस्ट, बिल मेल सर्विस, रिटेल पोस्ट, स्पीड पोस्ट सीओडी, बीपी सीओडी प्रमुख हैं। लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव ने बताया कि जीपीओ में बीएनपीएल सेंटर में सभी बल्क कस्टमर्स को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ जीपीओ को स्पीड पोस्ट में सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले इलाहाबाद बैंक एचपी-2 को प्रथम, रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को द्वितीय, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस को तृतीय एवं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग लखनऊ को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम में बिजनेस पोस्ट में जापानी लैंग्वेज एकेडेमी विक्टोरिया स्ट्रीट लखनऊ को प्रथम, उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी गोमतीनगर लखनऊ को द्वितीय तथा इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी वृंदावन योजना तेलीबाग लखनऊ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। लखनऊ जीपीओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मचारियों हुकुम सिंह सहायक डाकपाल, धर्मेंद्र मिश्र मैनेजर बीएनपीएल, कोमल दयाल परिवाद निरीक्षक,संजय गौड़ मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, राम सजीवन यादव, गोपाल गुप्ता, राम औतार, जय शंकर, कौशलेश सिंह, संदीप चौरसिया, शिव विशाल सिंह, बसंत कुमार, सुभाष प्रसाद, राम अवध डाक, सूर्य लाल सिंह को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रवर रेलवे डाक अधीक्षक बीपी त्रिपाठी, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर टीपी सिंह, आरबी राम, बीएनपीएल मैनेजर धर्मेंद्र कुमार मिश्र, सहायक अधीक्षक स्पीड पोस्ट बीपी सिंह सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]