स्वतंत्र आवाज़
word map

देश में विमान वाहक के लिए युद्ध प्रबंधन प्रणाली

डब्ल्यूईएसईईई और रूस की एमएआरएस कंपनी में सहयोग

स्वदेशी विकास और निजी उद्योगों की भागीदारी पर जोर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 30 March 2019 12:23:32 PM

war management system for aircraft carrier

बैंगलुरु। वेपन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम इंजीनियरिंग प्रतिष्ठान और रूस की एमएआरएस कंपनी के सहयोग से टाटा पावर स्ट्रेटेजिक इंजीनियरिंग डिवीजन की स्वदेशी विमान वाहक के लिए विकसित युद्ध प्रबंधन सिस्टम को बैंगलुरु में मैसर्स टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक सुकरन सिंह ने भारतीय नौसेना मेटरियल प्रमुख वाइस एडमिरल जीएस पाबी को सौंप दिया है। इस मौके पर रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज, रियर एडमिरल एसके नायर, भारतीय नौसेना एवं टीपीएसईडी के वरिष्ठ अधिकारी और कंपनी के सीईओ नीलेशटुंगर एवं सीटीओ आर मुरलीधरन मौजूद थे।
भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति की दिशा में यह एक प्रमुख सफलता है, जिसमें स्वदेशी विकास और निजी उद्योगों की भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है, यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह आईएन के लिए एक निजी उद्योग की पहली युद्ध प्रबंधन प्रणाली है, जो भारत के स्वदेशी विमान वाहक के लिए है। इसे स्वीकार करने से पहले सिस्टम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को कठोर स्वीकृति परीक्षणों से गुजारा गया। यह सिस्टम सभी स्वीकृत परीक्षणों, मजबूती और पूर्णभार परीक्षणों में सफल रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]