स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएनएस शिवाजी में आधुनिक प्रशिक्षण

परमाणु, रसायनिक और जैविकीय युद्ध से लैस शिवाजी

निर्धारित समय से पूर्व ही नौसेना को मिली यह सुविधा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 March 2019 04:58:02 PM

modern training started in ins shivaji

मुंबई। भारतीय नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा ने आईएनएस शिवाजी लोनावाला में आधुनिक परमाणु, जैविकीय, रसायनिक प्रशिक्षण की आधुनिक सुविधा-अभेद्य का शुभारंभ किया। समारोह में फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफदक्षिणी नौसैनिक कमान के वाइस एडमिरल एके चावला, चीफ ऑफ मेटीरियल वाइस एडमिरल जीएस पब्बी, सीएमडी, जीएसएल कमोडोर बीबी नागपाल और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। एनबीसीटीएफ सुविधा के निर्माण के लिए मैसर्स जीएसएल ने 31 मार्च 2016 को भारतीय नौसेना के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।
सीएमडी जीएसएल कमोडोर बीबी नागपाल ने कहा कि इस परियोजना का समय पर पूरा होना भारतीय नौसेना और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के श्रेष्ठतर तकनीकी डिजाइन और उसके कार्यांवयन की क्षमता को दर्शाता है। इस अनोखी सुविधा से भारतीय नौसेना को एनबीसी नुकसान भरपाई प्रशिक्षण के दौरान अपने जवानों के लिए परमाणु, रसायनिक और जैविकीय युद्ध से निपटने में सहायता मिलेगी अबतक यह केवल सैद्धांतिक प्रशिक्षण तक ही सीमित थी। गौरतलब है कि समय से पूर्व परियोजनाएं सौंपने की अपनी परंपरा का अनुसरण करते हुए जीएसएल ने निर्धारित समय से पूर्व 28 सितंबर 2018 को भारतीय नौसेना को यह सुविधा सौंप दी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]