स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर मार्शल राजेश कुमार ने संभाली मध्य कमान

बहादुर वायु योद्धाओं की साहसिक कार्यदक्षता की सराहना की

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वायुसेना मेडल से हुए हैं सम्मा‌नित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 2 January 2019 01:39:35 PM

air marshal rajesh kumar handled central command

प्रयागराज। एयर मार्शल राजेश कुमार ने पहली जनवरी 2019 को मध्य वायुकमान प्रयागराज के वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाल लिया है। एयर मार्शल ने मध्य वायुकमान के युद्ध स्मारक पर जाकर राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर वायु योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। एयर मार्शल ने इस अवसर पर कमान मुख्यालय के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मध्य वायुकमान की संक्रिया तैयारी में उनकी साहसिक कार्यदक्षता की सराहना की। उन्होंने मध्य वायुकमान का भारतीय वायुसेना के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्साह एवं जोश के साथ कार्य करने का आह्वान किया। एयर मार्शल राजेश कुमार वीएममाओ कॉलेज अजमेर तथा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के छात्र रहे हैं। जून 1982 को इन्हें भारतीय वायुसेना की उड़ान शाखा में लड़ाकू पायलट के रूपमें कमीशन प्राप्त हुआ था।
एयर मार्शल राजेश कुमार ए श्रेणी के योग्यता प्राप्त उड़ान अनुदेशक, इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्टर तथा एयर क्रू परीक्षक हैं। उन्होंने वायुसेना मुख्यालय में विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों पर कार्य करने के अतिरिक्त अग्रवर्ती लड़ाकू स्क्वाड्रन तथा लड़ाकू बेस की भी कमान संभाली है। वे एयर कमांड, स्टाफ कॉलेज मोंटगोमरी अलाबामा और रक्षा प्रबंधक कॉलेज सिकंदराबाद के भी स्नातक रहे हैं। वे इजराइल में अवाक्स के वायुसेना प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग टीम के लीडर और एरोनॉटिक डेवलपमेंट एजेंसी बैंगलोर में भारतीय वायुसेना के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग टीम के निदेशक रहे हैं। वर्तमान पद ग्रहण करने के पूर्व वे पूर्वी वायुकमान में वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर थे। एयर मार्शल राजेश कुमार संक्रिया पराक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वायुसेना मेडल से सम्मा‌नित हो चुके हैं। वे गोल्फ के कुशल खिलाड़ी हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]