स्वतंत्र आवाज़
word map

देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं-गृह राज्यमंत्री

पूर्वोत्तर राज्‍यों के स्‍कूली छात्रों की गृह राज्यमंत्री से मुलाकात

छात्रों ने किया ऐतिहासिक और शैक्षणिक स्‍थलों का भ्रमण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 5 December 2018 05:24:04 PM

kiren rijiju in a group photograph with the students of states of north east

नई दिल्ली। भारत के पूर्वोत्तर राज्‍यों असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश के 26 स्‍कूली छात्रों ने आज नई दिल्‍ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। ये छात्र सामंजस्‍य और जागरुकता बढ़ाने के लिए असम राइफल्‍स की ओर से आयोजित राष्‍ट्रीय एकता यात्रा पर हैं। गृह राज्यमंत्री ने छात्रों का स्‍वागत करते हुए उम्‍मीद जताई कि यह यात्रा भारत जैसे विशाल देश को जानने और समझने में काफी आगे तक उनकी मदद करेगी। उन्‍होंने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे पढ़ाई पर ध्‍यान दें और एक अच्‍छे नागरिक के रूपमें देश के विकासकार्यों में सहभागी बनकर अपना कर्तव्य निभाएं एवं अपने देश-समाज को समृद्ध बनाएं।
असम राइफल्‍स की इस यात्रा का मुख्‍य उद्देश्‍य पूर्वोत्तर के दूरदराज क्षेत्रों के युवाओं को देश के साथ जोड़ना और उन्‍हें भारत की विविधता में एकता की संस्‍कृति से परिचित कराना है। दिल्‍ली प्रवास के दौरान ये छात्र लाल किला, इंडिया गेट और कुतुब मीनार जैसे ऐतिहासिक स्‍थलों का भ्रमण कर रहे हैं। छात्र ताजमहल, आगरे का किला और अन्‍य ऐतिहासिक स्‍थल देखने के लिए 6 दिसम्‍बर को आगरा जाएंगे। यह यात्रा छात्रों को उनकी कल्‍पनाशक्ति को नए क्षितिज प्रदानकर उसे और व्‍यापक बनाती है। इसमें ऐतिहासिक और शैक्षणिक महत्‍व के स्‍थलों की यात्रा के साथ ही छात्रों का मनोरंजन भी होता है। यात्रा के दौरान छात्रों को राष्ट्रीय स्‍तर की कई जानी-मानी शख्‍सियतों से मिलने का अवसर भी मिलता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]