स्वतंत्र आवाज़
word map

पुलिस हिरासत से भागे हुए दो गिरफ्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 February 2013 08:29:55 AM

cia police

कैथल। सीआईए पुलिस ने हिरासत से फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से एक आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में तथा दूसरे को ज्वैलरी दुकान से सेंधमारी के मामले में 1 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए पुलिस के एएसआई अजीत राय ने 30 जनवरी की रात पाडला के पास लूट की योजना बनाते हुए अवैध पिस्तौल व अन्य हथियारों के साथ गुरजीत निवासी शिवकालोनी, सन्नी निवासी पानीपत तथा अनिल निवासी कारखाना जिला जींद थाना सदर को गिरफ्तार किया था जो पुलिस हिरासत से फरार होने में कामयाब हो गए थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया सीआईए पुलिस के एएसआई अजीत राय की टीम ने बस स्टैंड नरवाना जिला जींद से आरोपी गुरजीत उर्फ लंबू निवासी शिवकालोनी कैथल को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी सन्नी को पानीपत से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गुरजीत ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने 5 जनवरी की रात अपने साथियों सहित कांगथली में एक ज्वैलरी दुकान का शटर तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात चोरी किए थे। गौरतलब है कि बस अड्डा कांगथली के पास डोहर वासी जय सिंह की करीब 11 वर्ष से सोना चांदी जेवर की दुकान है, जहां से चोर लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए। इस सेंधमारी मामले में व्यापक जांच हेतु गुरजीत का न्यायालय से 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]