स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर चीफ ने लड़ाकू तेजस उड़ाया

एक जुलाई को बेड़े में शामिल करने की योजना

तेजस की लड़ाकू क्षमता से प्रभावित हुए एयर चीफ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 May 2016 05:32:07 AM

air chief marshal arup raha

बेंगलुरु। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने आज बेंगलुरु स्थित हिंदुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड में देश में ही डिजाइन किया हुआ और निर्मित हल्‍का लड़ाकू विमान तेजस उड़ाया। तेजस का डिजाइन एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने तैयार किया है और बेंगलुरु स्थित एचएएल ने इसका निर्माण किया है। यह लड़ाकू विमान उन्‍नत उपकरणों से लैस है। एयर चीफ मार्शल ने लड़ाकू विमान को उड़ाया और हवा से हवा तथा आसमान से जमीन पर हमला करने की क्षमता का जायजा लिया। उन्‍होंने विमान में लगे रडार और अन्‍य उपकरणों को भी देखा।
एयर चीफ मार्शल अरूप राहा स्‍वयं एक कुशल फाइटर पायलट हैं और उन्‍होंने तेजस की उड़ान क्षमता की सराहना की। उन्‍होंने एडीए और एचएएल की पूरी टीम को ऐसा विमान तैयार करने के लिए बधाई दी। तेजस युद्धक विमानों को एचएएल बेंगलुरु में निर्मित किया जा रहा है और वायुसेना विचार कर रही है कि 1 जुलाई 2016 को उसे अपने बेड़े में शामिल करे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]