स्वतंत्र आवाज़
word map

कृष्ण कुमार यादव को साहित्य परिषद सम्मान

हिंदी साहित्य और ब्लॉगिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 November 2015 12:17:46 AM

krishna kumar yadav, the council honors literature

जोधपुर। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं और साहित्यकार एवं लेखक कृष्ण कुमार यादव को राजस्थान साहित्य परिषद ने हिंदी साहित्य और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 4 नवंबर को सम्मानित किया। कृष्‍ण कुमार यादव को उनके हनुमानगढ़ प्रवास के दौरान राजस्थान साहित्य परिषद की ओर से उसके संस्थापक अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा, साहित्य परिषद के सचिव और वरिष्ठ बाल साहित्यकार राजेंद्र ढाल ने शाल ओढ़ाकर, नारियल फल और प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन एवं सम्मानित किया।
राजस्थान साहित्य परिषद के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कृष्ण कुमार यादव का हनुमानगढ़ में सिर्फ एक अधिकारी के रूप में ही नहीं, बल्कि साहित्यकार, लेखक और ब्लॉगर के रूप में भी आगमन हुआ है, उनके कृतित्व से हम सभी अभिभूत हैं। कार्यक्रम में दून महाविद्यालय हनुमानगढ़ के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण कस्वां, श्रीगंगानगर मंडल के डाक अधीक्षक भारतलाल मीणा सहित तमाम अधिकारी और साहित्यकार उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कृष्ण कुमार यादव की हिंदी साहित्य के विभिन्न आयामों पर कई महत्वपूर्ण पुस्तकें हैं और वे हिंदी की कई विधाओं पर अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं, इस हेतु उन्हें अनेक प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]