स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी बालिकाओं का पर्वतारोहण

माउंट देव-टिब्‍बा पर चढ़ाई के लिए दल रवाना

एनसीसी कैडेट्स की साहसिक गतिविधियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 May 2015 01:53:46 AM

general a chakraborty leaves mountaineering team at mount dev-tibba

नई दिल्ली। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए चक्रवर्ती ने माउंट देव-टिब्‍बा पर पर्वतारोहण के लिए एनसीसी बालिकाओं के दल को रवाना किया। इस दल में तीन कैडेट हैं और कर्नल गौरव कार्की इसका नेतृत्‍व कर रहे हैं। यह दल जून 2015 के मध्‍य में पूर्व कुल्‍लू रियासत की राजधानी के उत्‍तर में जगतसुख गांव के निकट पीर पंजाल पर्वत श्रेणी के पूर्वी छोर पर स्थित 6001 मीटर/ 1968 फुट ऊंची देव-टिब्‍बा चोटी पर चढ़ने का प्रयास करेगा।
एनसीसी के बालिका एवरेस्‍ट दल 2016 के प्रशिक्षण का यह प्रारंभिक अभियान है। इन कैडेटों का चयन सघन परीक्षण के बाद किया गया है, इसके लिए इन्‍हें दार्जिलिंग के हिमालय पर्वतारोहण संस्‍थान में प्रशिक्षण दिया गया। दल की सफलता की कामना करते हुए एनसीसी के महानिदेशक ने कहा कि एनसीसी ने युवकों के विकास में अहम भूमिका निभाई है और इसके कैडेट्स कई साहसिक गतिविधियों में भाग लेते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]