स्वतंत्र आवाज़
word map

पीएल पुनिया के जन्म दिन पर सम्मान समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 19 January 2013 05:01:40 AM

pl puniya

जयपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन पीएल पुनिया का उत्तर पश्चिम रेलवे की ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन 23 जनवरी को उनके 68वें जन्म दिन पर अरावली सभागृह, गणपति नगर रेलवे कालोनी, जयपुर में सम्मान समारोह आयोजित करेगी। शाम को 4.30 बजे आयोजित सम्मान समारोह में उनके अलावा आयोग के वाईस चेयरमैन डॉ राज कुमार वेरका, आयोग के सदस्य राजू परमार और एम शिवन्ना आदि भी भाग लेंगे।
रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बैरवा ने कहा है कि डॉ पीएल पुनिया ने जब से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला है, तबसे वे अनुसूचित जाति/जनजाति के हितों के लिये लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने पदोन्नति में आरक्षण के लिये संविधान संशोधन विधेयक पास करवाने के लिये लोकसभा में अपनी आवाज़ बुलंद की तथा इसके लिये सरकार पर दबाव बनाया है। बैरवा ने बताया है कि 23 जनवरी को उनका जन्मदिन आरक्षण अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। समारोह में भाग लेने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलौत को भी आमंत्रित किया गया है तथा समस्त दलित-आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी भी इसमे भाग लेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]