स्वतंत्र आवाज़
word map

जड़ौला ने सुनी लोगों की समस्याएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 15 January 2013 08:32:27 AM

कैथल। परिवहन एवं सिंचाई विभागों के मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जड़ौला ने कहा है कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करते समय बिजली, पानी व वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना की शिकायतों को प्राथमिकता दें। ग्रामीण क्षेत्र में इन मूलभूत समस्याओं के समाधान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी तथा उन्हें इन कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। जड़ौला स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में पूंडरी क्षेत्र के लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।
उन्होंने सभी विभागों के उच्चाधिकारियों को जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकारी कार्यालयों में आने वाली आम जनता की समस्या को देखते हुए उन्हें सही मार्ग दर्शन देने के साथ-साथ अच्छा व्यवहार करने के भी आदेश दिए। मुख्य संसदीय सचिव के समक्ष पेश होने वाले लोगों की ज्यादातर समस्याएं बिजली, पानी, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, मकान अनुदान योजना, बीपीएल सूची से नाम कटने, महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत दिए जाने वाले 100-100 वर्ग गज के प्लाटों से संबंधित थीं। इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं में हरियाणा अनुसूचित जाति व वित्त विकास निगम के तहत विभिन्न व्यवसाय चलाने के लिए दिए जाने वाले विभिन्न ऋणों व सब्सिडी छूट, राजीव गांधी बीमा योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त करने के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों की लिंक सड़कों के नए निर्माण व मुरम्मत से संबंधित शिकायते व समस्याएं थीं।जड़ौला ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर रोडवेज महाप्रबंधक अश्वनी डोगरा, डीएसपी टेकन राज शर्मा, मोनू जड़ौला, ब्लाक समिति के चेयरमैन जयपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य अमरीक सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जसबीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान, तहसीलदार रोशन लाल, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता मुकेश चौहान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सूरजभान के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी व विभिन्न गांवों के सरपंच उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]