स्वतंत्र आवाज़
word map

अरुणाचल के पासीघाट में कृषि कॉलेज का निर्माण शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 28 November 2013 04:50:48 AM

ईटा नगर। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने अरुणाचल प्रदेश में कृषि और खाद्य प्रसंस्‍करण में तेजी से वि‍कास के लिए केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन की बात कही है। पवार पासीघाट में अरुणाचल प्रदेश के पहले कृषि कॉलेज की आधारशिला रखने के अवसर पर कृषि मेले का उद्घाटन कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि केंद्र ने एनएफएसएम के लिए 15 करोड़ रुपए से अधिक, आरकेवीवाई के लिए 32 करोड़ रुपए तथा बागवानी मिशन के लिए 48 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि उनका मंत्रालय धन समुचित इस्‍तेमाल करने वाले राज्‍यों को अतिरिक्‍त धन देने के लिए तैयार है।
शरद पवार ने कहा कि कृषि में तेज विकास, चावल उगाही, नई पौधरोपण और फल निर्यात में राज्‍य सरकार के कदमों की सराहना की। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि अरुणाचल प्रदेश बागवानी क्षेत्र में अपनी क्षमता का दोहन करेगा। उन्‍होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश बांस के विकास में काफी क्षमता रखता है, राज्‍य सरकार ने अभी तक राष्‍ट्रीय बांस मिशन का भरपूर लाभ नहीं उठाया है। कृषि मंत्री ने बताया कि उनके मंत्रालय ने पिछले सप्‍ताह ईटा नगर में आधुनिक पशु वध घर स्‍थापित करने के लिए 9 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय बागवानी बोर्ड से ति‍नसुकिया से दिल्‍ली या तिनसुकिया से कोलकाता के बीच विशेष बागवानी रेलगाड़ी चलाने की संभावना तलाशने के बारे में कहा जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]