स्वतंत्र आवाज़
word map

वृत्तचित्र दिखाने के लिए व्यापक मंच की मांग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 November 2013 12:05:25 AM

पणजी। गोवा में चल रहे भारत के 44वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में वृत्तचित्र निर्माताओं ने अपनी कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए व्यापक मंच की मांग की। भारतीय वृत्तचित्र निर्माता संघ (आईडीपीए) के महासचिव संस्कार देसाई ने यह मांग करते हुए कहा कि सरकार को विभिन्न सिनेमाघरों और टीवी चैनलों पर इन वृत्तचित्रों को दिखाने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृत्तचित्र निर्माता समाज के लिए अच्छा काम कर हैं और उन्हें मान्यता दी जानी चाहिए।
संस्कार देसाई ने कहा कि आईडीपीए मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भागीदार है और वह वृत्तचित्रों को बढ़ावा देने के लिए अच्छा मंच प्रस्तुत करता है। दादा साहब फाल्के चित्रनगरी, पीएल देशपांडे कला अकादमी तथा फिल्म एंड कल्चर सोसायटी ऑफ नॉर्थ ईस्ट जैसी संस्थाओं के सहयोग से इन वृत्तचित्रों को दिखाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस अवसर पर बताया गया कि दूरदर्शन ने सोमवार को आधे घंटे का एक स्लाट निर्धारित किया है, जिसमें वृत्तचित्र निर्माता अपनी फिल्में दिखा सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]