स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना के स्‍क्‍वाड्रन को ध्‍वज प्रदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 20 November 2013 09:59:48 AM

pranab mukherjee

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज हलवारा स्थित भारतीय वायुसेना स्‍टेशन में आयोजित एक आकर्षक परेड में भारतीय वायुसेना के अग्रणी फाइटर स्‍क्‍वाड्रनों-220 स्‍क्‍वाड्रन और 32 स्‍क्‍वाड्रन को ध्‍वज प्रदान किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्‍यपाल शिवराज पाटिल, पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, स्‍टाफ कमेटी प्रमुखों के अध्‍यक्ष (सीओएससी) और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन, पश्चिमी एयर कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल एसएस सोमन, दक्षिण-पश्चिम एयर कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल दलजीत सिंह एवीएसएम वीएम के अलावा अन्‍य सैनिक और सम्‍मानित नागरिक उपस्थित थे।
220 स्‍क्‍वाड्रन के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन शरद अनेजा ने 220 स्‍क्‍वाड्रन के लिए ध्‍वज प्राप्‍त किए और 32 स्‍क्‍वाड्रन के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन जीवीएनके वर्मा ने 32 स्‍क्‍वाड्रन के लिए ध्‍वज प्राप्‍त किए। ध्‍वज प्राप्‍त करने वाली वायुसेना की यूनिटों की ओर से वायुयान के फ्लाई-पास्‍ट को बड़े ही आकर्षक अंदाज में परेड के दौरान प्रदर्शित किया गया। फ्लाई-पास्‍ट में वायुसेना के कुल 12 विमानों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]