स्वतंत्र आवाज़
word map

बाल फिल्म को वहनीय बनाया जाएगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 17 November 2013 10:13:20 AM

हैदराबाद। बच्चों की फिल्मों के लिए वितरण संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए भारतीय बाल फिल्म सोसायटी (सीएफएसआई) 18वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में दिखाई गई सभी फिल्मों का विरणन करेगी। आइसीएफएफआई के संबंध में राज्य की भूमिका: अरब, एशियाई बाल फिल्में पर आयोजित खुले मंच में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि बाल फिल्म निर्माण को वाणिज्यिक रूप से वहनीय बनाने की रणनीति बनाई जाएंगी।
इस मंच में नीदरलैंड सिंडिकेट फाउंडेशन की निदेशक सैन्नैटे नाएया ने कहा कि बच्चे स्कूली समय की तुलना में मीडिया के साथ अधिक समय बिता रहे हैं। तेजी से बदलती दुनिया में सरकार वर्तमान चीजों को नहीं संभाल सकती, इसलिए उन्हें इस मामले में सिर्फ उन संस्थानों को समर्थन देना चाहिए जो बच्चों की फिल्में बनाती हैं। इस अवसर पर चीन के फिल्म निर्माता ने डॉ होउ केमिंग ने बताया कि चीन में बच्चों की फिल्में बनाने के काम में करीब 50 संस्थाएं काम कर रही हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]