स्वतंत्र आवाज़
word map

के रहमान खान बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रपति से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 18 September 2013 07:59:32 AM

ढाका। भारत के अल्‍पसंख्‍यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने आज ढाका में बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद अब्‍दुल हामिद से मुलाकात की और भारत-बांग्‍लादेश के द्विप‍क्षीय संबंधों के बारे में विचार-विमर्श किया। रहमान खान ने कल बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विभिन्‍न मसलों पर चर्चा की।
रहमान खान बांग्‍लादेश के धार्मिक मामलों के राज्‍य मंत्री मोहम्‍मद शाहजहां मियां के निमंत्रण पर 14-18 सितंबर तक बांग्‍लादेश की सरकारी यात्रा पर हैं। रहमान खान ने मियां के साथ अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, धार्मिक स्‍थलों का प्रबन्‍ध, वक्‍फ और हज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के धार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक बैठक में वहां के विभिन्‍न धार्मिक प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]