स्वतंत्र आवाज़
word map

बिहार में उज्जीवन एसएफबी की 4 नई शाखाएं

उज्जीवन बैंक का सबसे ज्यादा 7932 करोड़ रु. का लोन डिस्बर्समेंट

बिहार के लिए और भी भरोसेमंद वित्तीय सेवाओं का वादा-बैंक हेड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 November 2025 11:31:23 AM

group photo of staff at ujjivan sfb new branches in bihar

पटना। उज्जीवन एसएफबी के नाम से विख्यात उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पूर्वी भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए बिहार के चार शहर बेगूसराय, भागलपुर, जमुई और कटिहार में नई शाखाएं खोली हैं। उज्जीवन एसएफबी के माइक्रो बैंकिंग और गोल्ड लोन हेड विभास चंद्र ने बतायाकि इस कदम केसाथ अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे कारोबारियों, घर खरीदने के इच्छुक लोगों और अबतक बैंकिंग से दूर समुदायों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को और ज्यादा मजबूत किया है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक नई शाखाओं केसाथ बिहार में अपनी पहुंच और बढ़ा रहा है। उन्होंने बतायाकि उज्जीवन एसएफबी वर्तमान में 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 98.8 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है, इसकी चार नई माइक्रो बैंकिंग शाखाएं मुख्य रूपसे ग्रुप लोन और इंडिविजुअल लोन पर फोकस करेंगी, स्थानीय स्तरपर करीब 40-45 लोगों केलिए रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे।
विभास चंद्र कहते हैंकि बिहार उनके बैंक केलिए एक अहम विकास क्षेत्र है, जहां मजबूत उद्यमशीलता की भावना और भरोसेमंद वित्तीय सेवाओं की बढ़ती जरूरत साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहाकि नई शाखाओं की शुरुआत हमारे संकल्प को दर्शाती हैकि हम जमीनी स्तरपर लोगों को आर्थिक रूपसे सशक्त बना रहे हैं, हमारा उद्देश्य पूर्वी भारत में अपनी मौजूदगी को और ज्यादा मजबूत करना है, ताकि हम लोगों, छोटे कारोबारियों और युवा उद्यमियों की बदलती जरूरतों के अनुसार उन्हें आसान और ग्राहककेंद्रित बैंकिंग समाधान दे सकें। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का ग्राहक आधार 98.8 लाख से अधिक है, जिसमें 3.5 लाख एसेट-ओनली ग्राहक, 50.2 लाख लाइबिलिटी-ओनली ग्राहक और 45.1 लाख ऐसे ग्राहक शामिल हैं, जिनके पास दोनों तरह के खाते हैं, यह बैंक की संतुलित और समावेशी विकास रणनीति को दर्शाता है। बैंक हेड ने बतायाकि बैंक अपने ग्राहकों को निरंतर रूपसे सेविंग और करंट अकाउंट, फिक्स्ड और रिकरिंग डिपॉजिट, डिमैट और इंश्योरेंस सर्विसेस, माइक्रोफाइनेंस, हाउसिंग, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, व्हीकल और गोल्ड लोन जैसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता आ रहा है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिज़नेस लोन 10 लाख रुपए से 10 करोड़ रुपए तक, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन 5 लाख रुपए से 75 लाख रुपए तक, माइक्रो मॉर्टगेज लोन 3 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक, गोल्ड लोन 25001 रुपए से 25 लाख रुपए तक और व्हीकल लोन 26000 रुपए से 5 लाख रुपए तक प्रदान करता है। बैंक हेड ने बतायाकि डिपॉजिट पर बैंक आकर्षक ब्याज दरें देता है, जिसमें सेविंग अकाउंट पर सालाना 7.25 प्रतिशत तक और सीनियर सिटीज़न के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95 प्रतिशत तक ब्याज दर शामिल है, डिजिटल सेवाओं के मामले में भी बैंक लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बतायाकि मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग केलिए 'उज्जीवन ईज़ी' ऐप और ग्राहकों की आसान पहुंच केलिए 'हेलो उज्जीवन' वर्नाक्युलर, विजुअल और वॉइस बेस्ड ऐप उपलब्ध है। वीडियो बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधाएं भी ग्राहकों को दी जा रही हैं, जिससे हर तरह के लेन-देन तेज़, आसान और सुरक्षित तरीके से किए जा सकें।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सितंबर 2025 तिमाही में उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया है। बैंक के कुल डिपॉजिट में सालाना 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि सीएएसए डिपॉजिट 22 प्रतिशत बढ़कर 10783 करोड़ रुपए के स्तरपर पहुंच गई, जो 10000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने केबाद एक नई उपलब्धि है। बैंक की कुल लोन बुक भी 14 प्रतिशत बढ़कर 34588 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जिसमें सिक्योर्ड लोन का हिस्सा बढ़कर 47 प्रतिशत दर्ज किया गया है, इस तिमाही में बैंक ने अबतक का सबसे ज्यादा 7932 करोड़ रुपए का लोन डिस्बर्समेंट किया। उनका कहना हैकि बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखा गया, जहां पीएआर घटकर 4.45 प्रतिशत और जीएनपीए स्थिर रहकर 2.5 प्रतिशत पर रहा, वित्तीय वर्ष 26 की योजना केतहत बैंक ने इस तिमाही में 14 नई शाखाएं खोली हैं और यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस केलिए आरबीआई में आवेदन किया है, जिसके निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]